हरिद्वार में ड्रग्स तस्करी में महिला और दो पुलिस कांस्टेबल सहित छह गिरफ्तार

उत्तराखंड में स्पेश्ल टास्क फोर्स एवं एन्टी ड्रग्स टास्क फोर्स ने नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ अभियान चलाते हुए छह ड्रग्स तस्करों को गिरफ्तार किया। इनमें एक महिला के साथ ही दो पुलिस कांस्टेबल भी शामिल हैं। गिरफ्तार तस्करों से लाखों के मादक पदार्थ भी बरामद किए गए।
पुलिस के मुताबिक ज्वालापुर स्थित राहिल पुत्र मुस्तफा निवासी कस्सावाल ज्वालापुर को उसके घर 189 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया। इस स्मैक की अमुमानित कीमत करीब आठ लाख रुपये है। साथ ही उसके पास से स्मैक बेचकर कमाए गए 9700 रुपये भी मौके से बरामद किए गए।
पूछताछ में उसने बताया कि सत्तार के कहने पर वह इस काम में लगा है। सत्तार को इस धन्धें में मदद करने के लिए कुछ पुलिस कर्मी फोन अथवा व्यक्तिगत रूप से पुलिस की गोपनीय जानकारी देते हैं। साथ ही उसने हरिद्वार के थाना पथरी क्षेत्र में रहने वाले इरफान नाम के व्यक्ति से 15 किलो स्मैक के लिए बात की थी, जिसका पैसा सत्तार द्वारा दिया जाना था। उक्त स्मैक को छोटी-छोटी मात्रा में ज्वालापुर-हरिद्वार के विभिन्न क्षेत्रों में लड़कों के माध्यम से बेचा जाना था। इस पर पुलिस ने गैग का सरगना सत्तार पुत्र असग को रोहल्की थाना बहादराबाद से गिरफ्तार किया।
उसने बताया कि इस गैग में गंगेष पत्नी स्व. मोहन लाल यादव निवासी कस्सावान नाम की एक महिला भी है। वह पूर्व में उत्तरकाशी के नारकोटिक्स के एक अभियोग में 10 साल की सजायाफता है। साथ ही बताया कि जनपद पुलिस की किसी भी कार्यवाही के लिए हरिद्वार के थाना ज्वालापुर पर नियुक्त कान्सटेबिल अमजद की ओर से उन्हें पुलिस के छापे की सूचना मिल जाती है। इसके अतिरिक्त हरिद्वार एडीटीएफ में नियुक्त कान्सटेबिल रईसराजा एटीएफ टास्क फोर्स की किसी भी जानकारी की सूचना समय-समय पर देता रहता था।
पुलिस के मुताबिक सत्तार ज्वालापुर थाने का हिस्ट्रीशीटर है। उसके विरूद्व 38 मुकदमें दर्ज हैं। इस धन्धे में उसका बेटा शाहरूख भी शामिल था। जिसे वर्ष 2019 में थाना रूड़की के मुकदमे में गिरफ्तार किया गया था। वह एक साल से जेल में है।
इस मामले में पुलिस ने गंगेश पत्नी स्व मोहन लाल को घर से 1.25 किलो चरस के साथ गिरफ्तार किया। उसने भी बताया कि महिला पुलिस के विभिन्न कार्यालयों में अपने सम्पर्क सूत्रों से जानकारी लेकर वह गिरोह के सदस्यों को छापे की पूर्व सूचना देती थी।
आरोपी राहिल से पूछ-ताछ से मिली जानकारी एवं तकनीकी सर्विलांस के आधार पर पथरी निवासी इरफान को भी एसटीएफ की टीम ने गिरफ्तार किया। इस मामले में थाना ज्वालापुर में नियुक्त कांस्टेबल अमजद एवं हरिद्वार एडीटीएफ में नियुक्त कांस्टेबल रईस राजा को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।