यमकेश्वर में हुई जमीन खरीद की कराई जाए एसआईटी जांचः विकास नेगी

उत्तराखंड कांग्रेस सोशल मीडिया के प्रदेश अध्यक्ष विकास नेगी ने पौड़ी जिले की यमकेश्वर विधानसभा क्षेत्र में बीते दस सालों के दौरान हुई जमीन खरीद फरोख्त की एसआईटी जांच की मांग की है। उन्होंने कहा कि हरिद्वार और ऋषिकेश जैसे धार्मिक महत्व के शहरों से सटे होने के कारण बीते दस साल में पौड़ी जिले के यमकेश्वर ब्लॉक में बड़े पैमाने पर जमीनों की खरीद फरोख्त हुई है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इसके दुष्प्रभाव अब कई जगह बाहरी लोगों के साथ स्थानीय ग्रामीणों के टकराव के रूप में सामने आने लगे हैं। कई जगह ग्रामीण सरकारी भूमि भी कब्जाए जाने की शिकायत कर रहे हैं। इसको लेकर लगातार स्थानीय स्तर पर आक्रोश पनप रहा है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने कहा कि ऐसी परिस्थितियों में यमकेश्वर में हुई जमीन खरीद फरोख्त की विशेष जांच कराए जाने की आवश्यकता है। इसलिए राज्य सरकार विशेष जांच दल गठित करते हुए बीते दस साल में बाहरी लोगों की ओर से यहां खरीदी गई जमीन की विशेष जांच कर अवैध सौदों को निरस्त करें।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।