पुलिस ने वाहन में रखे बैग को चेक किया तो भीतर गागर देख फटी रह गई आंखे

नैनीताल जिले में चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति के बैग को जब खोला गया तो भीतर गागर देख पुलिस की आंखे फटी की फटी रह गई। भीतर गागर चांदी से सिक्कों से भरी थी। पुलिस ने सिक्के जब्त करने के साथ ही इसकी जानकारी आयकर विभाग को दे दी है।
पुलिस के मुताबिक गत रात हल्द्वानी कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार के नेतृत्व में मोतीनगर बेरियर पर वाहनों की चेकिंग का अभियान चलाया जा रहा ता। इस बीच एक वाहन को रोककर चेक किया तो भीतर एक बैग मिला। बैग खोलने पर एक गागर में कुल 1224 चांदी के सिक्के मिले। वाहन चालक निवासी काठगोदाम से जब उक्त सिक्कों के संबंध में पूछा गया तो कोई संतोषजनक जवाब नही मिला। ना ही बरामद चांदी के सिक्कों के संबंध में कोई वैध दस्तावेज दिखा पाया। इस पर सिक्कों को सील कर जब्त कर लिया गया। साथ ही इस संबंध में इन्कम टैक्स विभाग को सूचित किया गया है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।