ओलंपिक में नया इतिहास रचने वाले शटलर लक्ष्य सेन पहुंचेंगे ग्राफिक एरा, होगा अभिनंदन समारोह
पेरिस ओलंपिक मे गोल्ड से दूर होकर भी एक नया इतिहास रचने वाले शटलर लक्ष्य सेन का 18 अगस्त को ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी में अभिनंदन किया जाएगा। अपने एमबीए के छात्र की पेरिस ओलम्पिक में इतिहास रचकर वापसी पर उनके स्वागत के लिए ग्राफिक एरा को खासतौर से सजाया गया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
ग्राफिक एरा के सिल्वर जुबली कंवेंशन सेंटर में 18 अगस्त की दोपहर 12 बजे ओलम्पिक खिलाड़ी लक्ष्य सेन का अभिनंदन किया जाएगा। ग्राफिक एरा के छात्र छात्राएं, शिक्षक और शहर के बैडमिंटन खिलाड़ी इस समारोह में शामिल होंगे। लक्ष्य सेन ग्राफिक एरा के एमबीए के छात्र हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
ग्राफिक एरा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन डॉ कमल घनशाला ने कहा कि ग्राफिक एरा के छात्र और देश का गौरव लक्ष्य सेन ने देश के पहले ऐसे पुरुष खिलाड़ी बनने का गौरव प्राप्त किया है, जो ओलम्पिक में बैडमिंटन के मेन सिंगल्स में सेमी फाइनल तक पहुंचे हैं। पूरे देश को लक्ष्य सेन से बहुत उम्मीदें हैं।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।