पेन-इंडिया स्कूल में ‘शुभ: दीपावली’ फेस्ट, ड्राइंग, क्राफ्ट वर्क और फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन

ड्राइंग एक्टिविटी के दौरान नौनिहालों ने विभिन्न रंगों से दीपक के चित्रों को मनचाहे रंगो से उकेरा। क्राफ्ट वर्क एक्टविटी के दौरान बच्चों ने कार्ड बोर्ड से दीये बनाए। प्रतियोगिता में सभी बच्चों की एक्टिविटी को सराहा गया। नौनिहालों ने स्कूल की सजावट में शिक्षिकाओं का सहयोग किया। इस दौरान बच्चे उत्साहित नजर आए। फैंसी ड्रेस एक्टिविटी के दौरान दीपावली की थीम पर आयोजित गीतों पर खूब डांस किया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
पेन-इंडिया फाउंडेशन के संस्थापक अनूप रावत व सहसंस्थापक संतोष बुड़ाकोटी ने कहा कि तीज-त्यौहारों पर इस तरह की एक्टिविटी से बच्चों को अपनी संस्कृति से जुड़ाव महसूस होता है। इस दौरान शिक्षिकाएं ऋतु शर्मा, दीपालिका नेगी, निर्मला गुसाईं, दीपाली तोपवाल सहित अटेंडेंट रेखा भी मौजूद रहीं।

Bhanu Prakash
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।