नगर निगम में आपदा के दौरान हुई हर खरीद की उच्च स्तरीय जांच होः धस्माना

उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कोरोना काल में आपदा में अवसर का लाभ उठा कर नगर निगम देहरादून में छिड़काव के लिए खरीदे गए सैनिटाइजर में बड़े पैमाने पर हुए घपले की उच्च स्तरीय जांच करने की मांग राज्य की मुख्य सचिव ओम प्रकाश से की है। आज मुख्य सचिव को भेजे एक पत्र में धस्माना ने कहा कि आरटीआई कार्यकर्ता की ओर से मांगी गई सूचना का जवाब और उस से हुए खुलासे से साफ पता चलता है कि किस तरह भारतीय जनता पार्टी के विभिन्न संवैधानिक पदों पर बैठे लोगों ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नारे आपदा में अवसर को आत्मसात करते हुए आपदा में शुभावसर खोज कर घपले घोटाले किये।
धस्माना ने कहा कि श्रम कल्याण बोर्ड के राशन किट, स्वाथय विभाग द्वारा रैपिड टैस्ट किट और नगर निगम देहरादून की ओर से सैनिटाइजर खरीद में घोटाला भाजापा का असली चेहरा बेनकाब कर रहा है। धस्माना ने कहा कि बिना टेंडर व बिना कोटेशन के कई गुना दाम में सैनिटाइजर खरीदना साबित हो चुका है अब मुख्य सचिव को एक उच्च स्तरीय जांच बैठा कर पूरे कोरोना काल में हुई खरीद की जांच करनी चाहिए। जिससे जनता के पैसे की बंदरबांट का खुलासा हो सके।





