शूटिंग वर्ल्ड कपः 12 गोल्ड के साथ भारत का दबदबा जारी, 16 वें ओलंपिक कोटे का इंतजार
भारतीय निशानेबाजों ने अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी खेल संघ (आईएसएसएफ) वर्ल्ड कप में अपना दबदबा बरकरार रखते हुए शुक्रवार को दो और गोल्ड मेडल हासिल किए। इसके बावजूद उसे अब भी ओलंपिक के लिए 16वें कोटे का इंतजार है। भारत 12 गोल्ड, सात सिल्वर और छह ब्रोन्ज मेडल से 25 मेडल के साथ प्वॉइंट टेबल में टॉप पर है। भारत के अनुभवी निशानेबाजों संजीव राजपूत और तेजस्विनी सावंत ने आईएसएसएफ वर्ल्ड कप में शुक्रवार को 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशंस मिक्स्ड टीम इवेंट में गोल्ड मेडल जीता।
दिल्ली के कर्णी सिंह रेंज में भारतीय जोड़ी ने यूक्रेन के सेरही कुलीश और अन्ना इलिना को 31 – 29 से हराया। यह भारत का 11वां गोल्ड मेडल था। ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर और सुनिधि चौहान ने ब्रोन्ज मेडल जीता। उन्होंने अमेरिका के तिमोथी शेरी और वर्जिनिया थ्रेशर को 31-15 से मात दी। इसके बाद स्वप्निल कुसाले, चैन सिंह और नीरज कुमार की भारतीय तिकड़ी ने 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशंस में मेंस टीम के फाइनल में अमेरिका को 47-25 से हराकर गोल्ड मेडल जीता। विजयवीर सिंधू ने 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल स्पर्धा में सिल्वर मेडल जीता। ओलंपिक कोटा सिर्फ गोल्ड मेडल विजेताओं को मिल रहा है।
एस्तोनिया के पीटर ओलेस्क को गोल्ड मेडल मिला। दोनों 40 शॉट के फाइनल में 26 निशाने लगाकर बराबरी पर थे। शूटआउट में पीटर ने पांच में से चार निशाने लगाए, जबकि 18 साल के विजयवीर ही निशाना लगा सके। मेंस और महिला ट्रैप में सिर्फ एक भारतीय के कायनान चेनाई ही फाइनल में पहुंच सके, लेकिन वह उपकरण में खराबी के बाद चौथे स्थान पर रहे, जिससे ओलंपिक कोटा हासिल करने की उनकी उम्मीदों को धक्का लगा। इससे पहले महिलाओं की ट्रैप स्पर्धा के राष्ट्रमंडल खेलों की गोल्ड मेडलिस्ट श्रेयसी सिंह क्वालीफिकेशन में 10वें, मनीषा कीर 12वें और राजेश्वरी कुमारी 13वें स्थान पर रही तो वहीं पुरुषों में भारत के पृथ्वीराज तोंदाइमन पुरुषों के क्वालीफिकेशन में सातवें जबकि लक्ष्य 17वें स्थान पर रहे।
रैपिड फायर पिस्टल निशानेबाजी में अनीश भानवाला और गुरप्रीत सिंह भी रैंकिंग के आधार पर ओलंपिक कोटा हासिल करने नाकाम रहे। अनीश पांचवें और गुरप्रीत छठे स्थान पर रहे। इससे पहले दिन में राजपूत और सावंत एक समय 1-3 से पीछे थे लेकिन फिर 5-3 से बढ़त बना ली। इसके बाद भी विरोधी टीम ने वापसी की कोशिश की, लेकिन भारतीय जोड़ी ने उन्हें कामयाब नहीं होने दिया। क्वालीफिकेशन में राजपूत और सावंत 588 प्वॉइंट्स लेकर टॉप पर रहे थे। दोनों ने 294 अंक बनााए। तोमर और चौहान 580 अंक लेकर चौथे स्थान पर रहे थे और ब्रोन्ज मेडल का मुकाबला खेला।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।