देहरादून में ग्राफिक एरा सहित इन स्थानों पर चल रही है धारावाहिक तुम बिन की शूटिंग
इन दिनों देहरादून की वादियों के साथ ही ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी परिसर में निजी टीवी चैनल पर प्रसारित होने वाले धारावाहिक तुम बिन की शूटिंग चल रही है।

रश्मि शर्मा टेलीफिल्म्स निर्मित धारावाहिक की शूटिंग इन दिनों दून के जंगल मंगल गांव, मसूरी रोड, रेस कोर्स, ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी में हुई। धारावाहिक निर्माता रश्मि शर्मा ने देहरादून, मसूरी की लोकेशन को सराहा और यहां के लोग की सराहना की। लाइन प्रोड्यूसर विक्की योगी ने बताया कि निर्माता निर्देशक पवन कुमार मारुत के निर्देशन में इस धारावाहिक को बना रहे हैं।
बताया कि ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के चेयरमैन कमल घनशाला, अभिनेता सतीश शर्मा, सुभाष गुप्ता, गगन आहूवालिया की ओर से यूनिट को सहयोग मिल रहा है। सिर्फ तुम धारावाहिक में ईशा सिंह, विविन डीसेना, शालिनी कपूर, पुनीत चौकसे, संजय बत्रा, जसजीत बब्बर, निमाई बाली, बिंदिया कालरा, अमित धवन, सोनिया अयोध्या, ईवा सिराली, तनु विद्यार्थी, अगम दीक्षित, रिया आदि कलाकार हैं।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।