सितंबर माह में शुरू होगी पुष्पा 2 की शूटिंग, अल्लू अर्जुन की फीस सुनकर हो जाएंगे आप हैरान
साउथ के सुपर स्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा द राइज’ को जबरदस्त कामयाबी मिली थी और अब दर्शकों को इसके दूसरे पार्ट का इंतजार है। इस फिल्म के दूसरे पार्ट की भी शूटिंग सितंबर माह के तीसरे सप्ताह में शुरू होने की उम्मीद लगाई जा रही है। हाल ही में इसके लिए एक पूजा भी आयोजित की गई थी, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया में देखने के लिए मिली थीं। पहले पार्ट का नाम जहां ‘पुष्पा द राइज’ था, वहीं दूसरे पार्ट का नाम पुष्पा द रूल होगा। इंस्टाग्राम पर एक पेज से यह जानकारी शेयर की गई है कि यह फिल्म अगले साल जनवरी में रिलीज होने वाली है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)इस बार अल्लू अर्जुन ले रहे हैं मोटी फीस
इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में बताया गया है कि अल्लू अर्जुन इस फिल्म के लिए 125 करोड़ रुपये ले रहे हैं। वहीं, निर्देशक सुकुमार इसके लिए 50 करोड़ फीस ले रहे हैं। उन्होंने पहले पार्ट के लिए 25 करोड़ रुपये फीस चार्ज की थी। एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना 5 करोड़ रुपये ले रही हैं। जनवरी में दुनियाभर की स्क्रीन पर इस फिल्म को रिलीज किया जाएगा। सोशल मीडिया में फैंस भी इस पोस्ट पर जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। अधिकतर फैन्स कह रहे हैं कि उन्हें इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है। पुष्पा द राइज 21 दिसंबर, 2021 को रिलीज हुई थी। इस फिल्म के तेलुगू वर्जन ने तो धमाल मचाया ही था, साथ में हिंदी में भी इस मूवी को दर्शकों ने खूब पसंद किया था।

Bhanu Prakash
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।




