पंजाब में गैंगवार के दौरान हत्या करके भागने वाला शूटर दून से गिरफ्तार
पंजाब पुलिस और उत्तराखंड पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाकर पंजाब के कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के शूटर और हत्या के मुख्य आरोपी को देहरादून के प्रेमनगर क्षेत्र से गिरफ्तार किया।
एसटीएफ प्रभारी अजय सिंह ने बताया कि बीती पांच अप्रैल को हरवीर सिंह पुत्र दलजीत सिंह निवासी गुण कलान, पटियाला, पंजाब ने अपने छह साथियों के साथ मिलकर तरकेन्द्र सिंह बिंद्रा नाम के एक लड़के की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस मामले में थाना अर्बन स्टेट, जनपद पटियाला पंजाब में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। घटना से बाद से सारे आरोपी फरार चल रहे थे। इनकी तलाश के लिए एसटीएफ पंजाब ने 14 अप्रैल की शाम को एसटीएफ देहरादून से संपर्क किया।
एसटीएफ को पता चला कि 2 दिन पूर्व ही मांडूवाला, प्रेम नगर में एक लड़का बाहर से आकर रुका है। इस पर एसटीएफ देहरादून एवं एसटीएफ पंजाब की टीम ने मांडू वाला में दबिश दी और घटना में शामिल मुख्य आरोपी हरवीर को गिरफ्तार किया गया। पूछने पर बताया कि उसकी जुगनू निवासी पटियाला से रंजिश चल रही थी। 5 अप्रैल को जुगनू के गिरोह के बीच हुए झगड़े में ताबड़तोड़ फायरिंग की गई थी। इसमें तरकेन्द्र सिंह बिंद्रा को गोली लग गई और उसकी मृत्यु हो गई। यह वर्चस्व के लिए गैंगवार था। घटना के बाद सभी लोग चंडीगढ़ आ गए। जहां से सभी अलग-अलग निकल गए। हरवीर बस से देहरादून आ गया। यहां वह मांडू वाला में आकर रहने लगा। अभियुक्त हरवीर गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के गैंग का सदस्य है। गैंस का सरगना लॉरेंस बिश्नोई वर्तमान में तिहाड़ जेल दिल्ली में बंद है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।