देश में कोरोना से मौत के आंकड़ों में चौंकाया, एक दिन में आंकड़ों में जुड़ी 2796 मौत, बिहार और उत्तराखंड का खेल
भारत में कोरोना के नए संक्रमितों से तो राहत है, लेकिन मौत के आंकड़ों ने एक बार फिर से चौंका दिया है। मौतों के दर्ज मामलों के मुताबिक, देश में कोरोना से मौतों की संख्या 2796 बताई गई है। इसमें बिहार और उत्तराखंड की मौतों के बैकलॉग का आंकड़ा शामिल किया गया है। बिहार में कोरोना के कारण पूर्व में हो चुकी 2426 लोगों की मौतों के आंकड़े को आज शामिल किया गया है। इसके साथ ही उत्तराखंड की दो पुरानी मौत भी इसमें जोड़ी गई हैं। ये मौत भी कुंभ की अवधि की हैं।रविवार पांच दिसंबर की सुबह केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के 8895 मामले सामने आए हैं। यदि बैकलॉक की मौत को कम किया जाए तो 24 घंटे में देश में 368 लोगों की कोरोना से जान चली गई। रिपोर्ट में कहा गया है कि बिहार से 2426 बैकलॉग की मौतों को आज के डेटाबेस में समायोजित किया गया है। उत्तराखंड से भी दो बैकलॉक की मौत हैं। साथ ही, केरल ने 263 मौतों के बैकलॉग को समाप्त कर दिया। इसलिए मौतों में तेजी दिख रही है। पिछले 24 घंटे में 6918 लोग कोरोना से ठीक होने में कामयाब रहे हैं। इसके चलते कोरोना से ठीक होने वाले कुल लोगों की संख्या बढ़कर 34060774 हो गई है। इसके साथ ही देश में अब सक्रिय मामले 99155 हो गए हैं। कोरोना से ठीक होने वालों की दर देश में 98.35 फीसद दर्ज की गई है। देश में राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 127.61 करोड़ वैक्सीन लगाई जा चुकी है।
पिछले सात दिनों के आंकड़े
देश में शनिवार चार दिसंबर को कोरोना वायरस के 8603 नए केस और 415 लोगों की मौत, शुक्रवार तीन दिसंबर को कोरोना वायरस के 9216 नए केस और 391 लोगों की मौत, गुरुवार दो दिसंबर को कोरोना वायरस के कुल 9765 नए मामले और 477 लोगों की कोविड से मौत, बुधवार, एक दिसंबर को कोरोना के 8954 नए केस, 267 लोगों की मौत, मंगलवार 30 नवंबर को कोरोना के 6990 नए केस और 190 लोगों की मौत, सोमवार 29 नवंबर को कोरोना वायरस संक्रमण के 8309 नए मामले और 236 लोगों की मौत, रविवार 28 नवंबर को कोरोना के 8774 नए मामले और 621 लोगों की मौत हुई थी।
उत्तराखंड में कोरोना से तीन मौत, दो मौत सात माह पुरानी
उत्तराखंड में शनिवार चार दिसंबर को कोरोना के दस नए संक्रमित मिले और तीन मौत दर्ज की गई। इनमें दो मौत पुरानी हैं। जो 30 मई की हरिद्वार जिले की है। ये भी हैरानी वाली बात है कि कुंभ के दौरान की मौत अब फाइलों से निकल कर मौत के आंकड़ों में जोड़ी जा रही है। वहीं, एक जिला रुद्रप्रयाग ही कोरोनामुक्त है। साथ ही कंटेनमेंट जोन की संख्या अब चार से बढ़कर अब पांच हो गई। इनमें दो देहरादून में, दो नैनीताल और एक उधमसिंह नगर में है। एक दिन पहले शुक्रवार को कोरोना के 10 नए संक्रमित मिले थे। उत्तराखंड में यदि टीकाकरण की बात की जाए तो शनिवार को 921 केंद्रों में 69246 लोगों को कोरोना के टीके लगाए गए।
उत्तराखंड में कोरोना की पूरी रिपोर्ट पढ़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें-
2021.12.04 Health Bulletin
अब तक कुल 7411 मौत
उत्तराखंड में अब कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या 344345 हो गई है। इनमें से 330592 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान 21 लोग स्वस्थ हुए। एक्टिव मरीजों की संख्या 173 है। अब तक प्रदेश में कुल 7411 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। मौत की दर 2.15 फीसद पर स्थिर है। रिकवरी रेट 96.01 फीसद है। सात मई को सर्वाधिक 9642 नए कोरोना संक्रमित मिले थे। 15 मई को सर्वाधिक 197 मौत दर्ज की गई थी।




