Loksaakshya Social

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

October 15, 2025

वन डे से पहले भारतीय टीम को झटका, धवन सहित ये खिलाड़ी हुए कोरोना संक्रमित, अब इन खिलाड़ी को मौका

अखिल भारतीय वरिष्ठ चयन समिति (BCCI) ने सात सदस्यों के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद भारत की वनडे टीम में मयंक अग्रवाल को शामिल किया है।

अखिल भारतीय वरिष्ठ चयन समिति (BCCI) ने सात सदस्यों के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद भारत की वनडे टीम में मयंक अग्रवाल को शामिल किया है। बता दें कि तीन खिलाड़ी (सीनियर पुरुष) शामिल हैं, जो आरटी-पीसीआर टेस्ट के तीन दौर के बाद कोविज ​​-19 टेस्ट में पॉजिटिव आए हैं। भारतीय टीम के सदस्यों को वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी पेटीएम तीन मैचों की वनडे और टी20 सीरजी के लिए 31 जनवरी 2022 को अहमदाबाद में रिपोर्ट करने के लिए कहा गया था। प्रत्येक सदस्य को अहमदाबाद की यात्रा शुरू करने से पहले सभी क्रिकेटरों को आरटी-पीसीआर टेस्ट से गुजरने के लिए भी कहा गया था। निगेटिव टेस्ट रिपोर्ट आने के बाद ही सभी को अहमदाबाद के लिए यात्रा करने को कहा गया था।
सलामी बल्लेबाज शिखर धवन और तेज गेंदबाज नवदीप सैनी (स्टैंडबाय खिलाड़ी) के सोमवार (31 जनवरी) को किए गए आरटी-पीसीआर टेस्ट पॉजिटिव आए हैं। फील्डिंग कोच टी. दिलीप और सुरक्षा संपर्क अधिकारी बी. लोकेश के सोमवार (31 जनवरी) को किए गए आरटी-पीसीआर टेस्ट में रिपोर्ट पॉजिटिव आया है।
इनके साथ ही मंगलवार 1 फरवरी को किए गए टेस्ट में बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ का आरटी-पीसीआर टेस्ट का परिणाम भी पॉजिटिव आया है। उनका सोमवार को पहले दौर के टेस्ट के दौरान परिणाम निगेटिव आया था। बल्लेबाज श्रेयस अय्यर और स्पोर्ट्स मसाज थेरेपिस्ट राजीव कुमार के बुधवार 2 फरवरी) को किए गए आरटी -पीसीआर टेस्ट में पॉजिटिव आए हैं। दोनों का कोरोना टेस्ट के पहले दो दौर में परिणाम निगेटिव आए थे।
भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ सीमित ओवरों की आगामी सीरीज के लिए 31 जनवरी को अहमदाबाद में जुटी थी और साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के बाद तीन दिन के पृथकवास से गुजर रही थी। सीरीज की शुरुआत छह फरवरी को अहमदाबाद में होगी जो भारत का 1000वां वनडे अंतरराष्ट्रीय मुकाबला होगा, लेकिन ये तीनों खिलाड़ी अब सीरीज में नहीं खेल पाएंगे। क्योंकि इन्हें एक हफ्ते के पृथकवास से गुजरना होगा और इसके बाद दो नेगेटिव आरटी-पीसीआर नतीजों के बाद ही वे टीम से जुड़ सकते हैं।
उम्मीद है कि सीरीज के लिए स्टैंड बाई बनाए गए एम शाहरूख खान, आर साई किशोर और रिषी धवन को अब टीम में शामिल किया जा सकता है। जहां तक रोहित शर्मा के सलामी जोड़ीदार का सवाल है तो टी20 टीम के विशेषज्ञ सलामी बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर को आजमाया जा सकता है।
यहां खेली जाएंगी वनडे सीरीज
भारत और वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 6 फरवरी को खेला जाएगा। दूसरा वनडे मुकाबला 9 फरवरी और तीसरा मैच 11 फरवरी को खेला जाएगा। सीरीज के सभी मुकाबले अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाएंगे। पहले इन मुकाबलों के स्थान अलग-अलग थे, लेकिन कोरोना के हालात को देखते हुए बीसीसीआई ने एक ही जगह पर वनडे सीरीज आयोजित कराने का फैसला किया है। सभी मुकाबले भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे से खेले जाएंगे।
यहां होगी टी20 सीरीज
वनडे सीरीज के बाद भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज भी खेली जाएगी। पहला टी-20 मुकाबला 16 फरवरी को खेला जाएगा। दूसरा मैच 18 फरवरी और तीसरा मैच 20 फरवरी को होगा। सीरीज के सभी मुकाबले कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले जाएंगे। कोविड-19 की वजह से टी20 सीरीज भी एक ही स्टेडियम में खेली जाएगी।

Bhanu Bangwal

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *