शिव प्रसाद देवली संभालेंगे कमरूद्दीन के चुनाव संचालन की कमान
उत्तराखंड में सीपीआइ (एम) ने चमोली जिले में थराली सीट पर कुंवर राम को और देहरादून जिले में 17 सहसपुर सीट से कमरूद्दीन को चुनाव मैदान में उतारने का निर्णय किया है।

पार्टी की बैठक में क्षेत्र के चहुंमुखी विकास, आपसी सदभाव के लिए कमरूदीन के पक्ष में चुनाव प्रचार को तेज करने का निर्णय किया गया। पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य सुधा देवली की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में वक्ताओं ने कमरूद्दीन को विजयी बनाने का संकल्प लिया। कहा गया कि इस चुनाव में वाममोर्चा समर्थित माकपा प्रत्याशी कमरूद्दीन को पार्टी का प्रत्याशी घोषित किया जाना, जनता के लिए उनके पिछले तीन दशकों से भी अधिक सेवा का परिणाम है।
वक्ताओं ने कहा कि कमरूद्दीन साम्प्रदायिक सौहार्द तथा धर्मनिरपेक्षता के प्रतीक के रूप में एक जाने माने जुझारू एवं संघर्षशील जन नेता हैं। वह पिछले तीन दशकों से किसान नेता, ग्राम प्रधान तथा जिला पंचायत सदस्य के रूप में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। वक्ताओं ने कहा है कि सहसपुर विधानसभा क्षेत्र में चहुंमुखी विकास के लिए चलाया गया ऐसा कोई आन्दोलन नहीं, जिसका नेतृत्व कमरूद्दीन ने न किया हो। किसानों, मजदूरों तथा बेरोजगारों, स्कीम वर्करों केअधिकारियों के लिए वह सदैव संघर्षरत रहे।
बैठक में पार्टी प्रत्याशी कमरूद्दीन, राज्य सचिव राजेंद्र सिंह नेगी, राज्य सचिव मंडल सदस्य सुरेंद्र सिंह सजवाण, कारबारी की प्रधान माला गुरूंग, जनवादी महिला समिति की प्रान्तीय उपाध्यक्ष इन्दु नौडियाल, किसान सभा के उपाध्यक्ष अमर बहादुर शाही, पार्टी सचिव अनन्त आकाश, किसान नेता शेरसिंह, गयूर अहमद, अब्दुल सलाम, सत्यपाल, मजदूर नेता भगवन्त सिंह पयाल, रविन्द्र नौडियाल, एन पंवार, प्रमोद शर्मा, चन्द्र बल्लभ गैरोला, अश्वनी डोगरा, शमीम आदि ने विचार व्यक्त किये। संचालन जिलासचिव राजेन्द्र पुरोहित ने किया।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।