उत्तराखंड में पांच आइपीएस के कार्यक्षेत्र में फेरबदल, टिहरी और देहरादून के एसएसपी बदले
उत्तराखंड शासन ने पुलिस महकमें में फेरबदल करते हुए पांच आइपीएस के कार्यक्षेत्र में फेरबदल किया है। इसके तहत देहरादून और टिहरी के एसएसपी भी बदल दिए गए हैं। इस संबंध में गृह विभाग के अपर सचिव अतर सिंह ने आदेश जारी कर दिए। इसके तहत अभिनव कुमार को पुलिस महानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र से हटाकर अपर पुलिस महानिदेशक प्रशासन की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
नीरू गर्ग को पुलिस महानिरीक्षक सतर्कता तथा पीएसी से हटाकर पुलिस उप महानिरीक्षक गढ़वाल के पद पर तैनाती के आदेश दिए गए। डीआइडी गढ़वाल एवं एसएसपी देहरादून का कार्यभार संभाल रहे अरुण मोहन जोशी को पुलिस उप महानिरीक्षक सतर्कता, पीएसी एवं पीटीएस की जिम्मेदारी दी गई है। टिहरी के एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत का तबादला देहरादून एसएसपी के पद पर किया गया है। साथ ही एसडीआरएफ की सेनानायक तृप्ति भट्ट को एसएसपी टिहरी बनाया गया है।
हाल ही में कार्यभार संभालने के बाद से ही नए डीजीपी अशोक कुमार पुलिस की कार्यप्रणाली में बदलाव में जुटे हैं। इसके तहत उन्होंने पुलिस मुख्यालय में भी कई अधिकारियों को अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी। साथ ही समस्याओं के समाधान और बेहतर पुलिसिंग के लिए कई कमेटियों का गठन किया है। अब पांच आइपीएस के दायित्वों में फेरबदल को भी इसी बदलाव के रूप में देखा जा रहा है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।