इलेक्टोरल बांड से ध्यान हटाओ और चुनाव पर लगाओ, कल होगी लोकसभा चुनावों की घोषणा

सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर चुनाव आयोग की ओर से गुरुवार 14 मार्च को इलेक्टोरल बांड से संबंधित चंदा लेने वालों और चंदा देने वालो की सूचियां सार्वजनिक कर दी गई। हालांकि, इसमें ये साफ नहीं है कि किस कंपनी ने किस दल को कितना पैसा दिया। इसके बावजूद कंपनियों की सूची को लेकर सोशल मीडिाया में बहस का दौर आरंभ हो चुका है। हालांकि गोदी मीडिया ये नहीं बताएगा कि जिन कंपनियों पर ईडी के छापे पड़े या उन्हें नोटिस मिले, वे भी बाद में चंदा देने वालों की सूची में शामिल हो गईं। इसी तरह पाकिस्तान की कंपनी का भी चुनावी चंदा देने वाली कंपनियों में नाम है। वहीं, उत्तरकाशी में टनल हादसे के लिए जिम्मेदार नवयुव इंजीयरिंग कंपनी का नाम भी चंदा देने वालों में है। फिलहाल लोग सूची का अध्ययन कर रहे हैं और धीरे धीरे नई जानकारी सामने आती रहेंगी। अब इससे कहीं सरकार की किरकिरी ना हो जाए, ऐसे में बहस का मुद्दा बदलना होगा। इसी के तहत हो सकता है कि चुनाव आयोग कल 16 मार्च अराह्न तीन बजे लोकसभा चुनावों की घोषणा कर देगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
आज हो सकती है लोकसभा चुनावों की तारीखों की घोषणा
चुनाव आयोग के 2 नए चुनाव आयुक्तों के लिए नाम फाइनल हो गए हैं। प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में गुरुवार 14 मार्च को हुई सेलेक्शन कमेटी की बैठक में केरल के ज्ञानेश कुमार और पंजाब के बलविंदर संधू के नाम फाइनल हो गए हैं। इस बैठक में विपक्ष के नेता अधीर रंजन ने भी शामिल हुए थे। इस बीच सूत्रों ने कहा है कि चुनाव आयोग के आज शुक्रवार 15 मार्च को लोकसभा चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान करने की उम्मीद है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
पढ़ेंः भारत में चुनावी चंदा देने वालों की देखें सूची, उत्तरकाशी में टनल बनाने वाली कंपनी के साथ पाकिस्तान भी शामिल
लागू हो जाएगी आचार संहिता
चुनाव के ऐलान के साथ ही देश में चुनावी आदर्श आचार संहिता लागू हो जाएगी। सूत्रों के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर में लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ कराए जा सकते हैं। मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने बुधवार को जम्मू-कश्मीर का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने कई राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से मुलाकात की। सभी दलों ने जम्मू कश्मीर में लोकसभा के साथ-साथ विधानसभा चुनाव कराने की भी मांग की। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
कई राज्यों में विधानसभा चुनाव
लोकसभा चुनाव के साथ ही निर्वाचन आयोग जम्मू-कश्मीर, आंध्र प्रदेश, ओडिशा, अरुणाचल प्रदेश जैसे राज्यों में भी विधानसभा चुनाव का ऐलान करेगा। हालांकि, जम्मू-कश्मीर पर क्या फैसला होगा। इसके बारे में स्पष्ट नहीं है। कयास लगाए जा रहे हैं आगामी लोकसभा चुनाव भी 2019 की तरह ही सात चरणों में हो सकते हैं।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।