शारदीय नवरात्र आज से, हाथी में सवार होकर आ रही हैं मां दुर्गा, ऐसे करें घट स्थापना और पूजा, ये है शुभ मुहूर्त
![](https://loksaakshya.com/wp-content/uploads/2022/09/durga.png)
शुभ मुहूर्त
अश्विन प्रतिपदा तिथि का आरंभ- 26 सितंबर 2022 को सुबह 03 बजकर 23 मिनट पर
अश्विन प्रतिपदा तिथि का समापन – 27 सितम्बर 2022 को सुबह 03 बजकर 08 मिनट पर
घटस्थापना सुबह का मुहूर्त – 26 सितंबर के सुबह 06 बजकर 17 मिनट से 07 बजकर 55 तक
घटस्थापना अभिजीत मुहूर्त – 26 सितंबर को सुबह 11 बजकर 54 मिनट से 12 बजकर 42 मिनट तक (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
ऐसे करें घट की स्थापना
नवरात्रि के पहले दिन यानि प्रतिपदा को शुभ मुहूर्त में घटस्थापना करने का विधान है। इसके लिए मिट्टी के बर्तन में स्वच्छ मिट्टी डालें और सात प्रकार के अनाज को बोएं। इसके बाद व्रत का संकल्प लेकर ईशान कोण में पूजा-चौकी को रखकर उस पर लाल वस्त्र बिछाएं। अब उस पर मां दुर्गी की प्रतिमा या फोटे स्थापित करें। इसके बाद तांबे या मिट्टी के कलश में गंगाजल, दूर्वा, अक्षत, सिक्का, सुपारी, डालें। कलश पर मौली बांधें और इसमें आम का पंच पल्ल्व डालें। अब कलश के ऊपर से लाल चुनरी से बंधा जटा वाला नारियल स्थापित करें। कलश पर रोली से स्वास्तिक बनाएं। अब जौ वाले बर्तन और कलश को मां दुर्गा की फोटो के आगे स्थापित करें।
![](https://loksaakshya.com/wp-content/uploads/2024/09/WhatsApp-Image-2024-09-20-at-1.42.26-PM-150x150.jpeg)
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।