शरद पवार का इस्तीफा नामंजूर, एनसीपी में जश्न का माहौल
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी प्रमुख शरद पवार की ओर से पद से इस्तीफे की घोषणा के बाद मुंबई में एनसीपी की कोर कमेटी की बैठक में आज गहन मंथन चला। इस दौरान एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल ने नया अध्यक्ष चुनने के लिए एक बार फिर से शरद पवार के नाम का प्रस्ताव दिया है। साथ ही कमिटी ने शरद पवार के इस्तीफे को अमान्य करार दिया है। इसके बाद कोर कमेटी के सदस्य कमेटी के प्रस्ताव से अगवत कराने के लिए शरद पवार से मुलाकात करने को निकल गए। आगे का फैसला शरद पवार को लेना है। इसके साथ ही एनसीपी में जश्न का माहौल है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस मीटिंग से पहले ही जयंत पाटिल ने ट्वीट कर कहा हम साहिब के साथ हैं। वहीं पवार के इस्तीफे के विरोध में एक कार्यकर्ता ने खुद के ऊपर केरोसिन ऑयल छिड़क लिया है। वहीं आज की मीटिंग से पहले महाराष्ट्र के कई जिलों में पार्टी कार्यकर्ता इस्तीफा वापस लिए जाने के खिलाफ धरना देते नजर आए। ठाणे में एक कार्यकर्ता ने जगह-जगह यह कहते हुए पोस्टर लगवा दिए, ‘पवार साहेब का कोई विकल्प नहीं है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
एनसीपी के विश्वस्त सूत्रों के मुताबिक प्रफुल्ल पटेल के प्रस्ताव के बाद कमिटी के सभी सदस्य उनकी अध्यक्षी पर एक मत से सहमत हो सकते हैं। उसके बाद प्रफुल्ल पटेल औपचारिक रूप से प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस बात की पुष्टी कर सकते हैं कि उन्होंने सर्वसम्मति से पवार को दोबारा अध्यक्ष पद के लिए चुना है। उसके बाद सभी सदस्य पवार से मिलने के लिए जा सकते हैं और वहां उनसे रिक्वेस्ट कर सकते हैं कि वह पार्टी अध्यक्ष बने रहें। उसके बाद गेंद एक बार फिर से पवार के पाले में होगी की वह कार्यकर्ताओं के आगे झुक जाते हैं या अपने फैसले पर अड़े रहते हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
दो मई को अपने इस्तीफे के ऐलान के बाद सूत्रों ने बताया था कि हालांकि पवार ने इस बात पर काफी जोर देकर कहा था कि वह चाहते हैं, अब रोटी पल्टी जाए। यानी नेतृत्व में परिवर्तन किया जाए। सूत्रों ने ये भी कहा था, पवार चाहते हैं पार्टी का अगला अध्यक्ष पवार के परिवार से नहीं हो।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।