केंद्रीय मंत्रीमंडल में शरद पवार को ऑफर, चाचा ने भतीजे की पेशकश को ठुकराया
विपक्षी गठबंधन इंडिया को तोड़ने के लिए बीजेपी हर संभव प्रयास कर रही है। इसके लिए साम, दाम और दंड भेद के तरीके अपनाए जा रहे हैं। जिस एनसीसी को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी 70 हजार करोड़ के घोटाले का आरोप लगाते हैं, उसके कुछ ही दिन बाद उसी एनसीपी के अजीत पवार सहित कई विधायकों को महाराष्ट्र में शिंदे और बीजेपी गठबंधन की सरकार में शामिल कर लिया जाता है। इन विधायकों में कई के खिलाफ ईडी की जांच चल रही है। वहीं, अब खबर आ रही है कि एनसीपी प्रमुख शरद पवार को तोड़ने की पूरी कोशिश जारी है। यही नहीं अजीत पवार को डिप्टी सीएम बनाया जाता है। वहीं, जिन मामलों में उन पर घोटाले के आरोप लगाए गए, उन्हीं विभागों को उन्हें दे दिया गया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
खबर ये है कि हाल ही में अजीत पवार के माध्यम से शरद पवार को भी बीजेपी और अन्य दलों के एठबंधन एनडीए में जोड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि शरद पवार को केंद्रीय मंत्रीमंडल में शामिल करने का ऑफर दिया गया। हालांकि, चाचा शरद पवार ने भतीजे अजीत के इस ऑफर को ठुकरा दिया। अब अजित पवार के शरद पवार को केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल होने की पेशकश की खबरों पर शिवसेना यूबीटी नेता संजय राउत ने प्रतिक्रिया दी है। राउत ने कहा, अजित पवार इतने बड़े नेता नहीं हैं कि वह शरद पवार को ऑफर दे सकें। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
संजय राउत समाचार एजेंसी एएनआई से बात कर रहे थे। इस दौरान उनसे कांग्रेस के एक पूर्व सीएम के हवाले से मीडिया रिपोर्ट को लेकर सवाल पूछा गया, जिसमें कहा गया था कि अजित पवार ने शरद पवार को केंद्रीय मंत्रिमंडल में जगह देने की पेशकश की है। जवाब में संजय राउत ने कहा कि अजित पवार को पवार साहब ने बनाया। शरद पवार को अजित पवार ने नहीं बनाया। 60 साल से भी ज्यादा समय पवार साहब संसदीय राजनीति में बिता चुके हैं। चार बार महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री रहे हैं। शरद पवार का कद बहुत बड़ा है। ये जूनियर लोग हैं, ये क्या ऑफर देंगे? (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
शरद पवार और भतीजे अजित पवार के बीच बीते शनिवार 12 अगस्त को पुणे में एक सीक्रेट मीटिंग हुई थी। इस मीटिंग में शरद पवार को बड़ा ऑफर मिलने की बात कही जा रही है। टाइम्स ऑफ इंडिया ने अपनी रिपोर्ट में कांग्रेस के एक पूर्व सीएम के हवाले से लिखा कि अजित पवार ने बैठक के दौरान शरद पवार को दो खास ऑफर दिया था। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
रिपोर्ट के मुताबिक, अजित पवार ने कहा कि अगर शरद पवार लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी को सपोर्ट करते हैं तो उन्हें केंद्र की मोदी सरकार में कृषि मंत्री या नीति आयोग का चेयरपर्सन बनाया जा सकता है। इसके साथ ही उनकी बेटी सुप्रिया सुले को केंद्र में और महाराष्ट्र में एनसीपी के प्रमुख जयंत पाटिल को राज्य सरकार में जगह दी जा सकती है। टाइम्स ने अपनी इसी रिपोर्ट में कांग्रेस सीएम के हवाले से ये भी बताया है कि शरद पवार ने इस पेशकश को तत्काल ठुकरा दिया और कहा कि वे किसी भी हाल में बीजेपी के साथ नहीं जाएंगे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

Bhanu Prakash
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।




