पठान में दिखेगा शाहरुख का सबसे खतरनाक स्टंट, बर्फ से जमी झील पर दौड़ा दी बाइक, फिल्म को लेकर हाईकोर्ट का ये निर्देश

पठान फिल्म के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद कहते हैं कि हमने यह भी सुनिश्चित किया है कि पठान का एक्शन भारतीय दर्शकों द्वारा सिनेमाघरों में देखे गए एक्शन से कई गुना बढ़कर हो। वास्तव में, हमने केवल ऐसे एक्शन सीक्वेंस को शूट किया हैं, जिन्हें अब तक किसी भी भारतीय फिल्म ने कभी शूट नहीं किया होगा। पठान लोगों के लिए बेस्ट सीन दिखाने का वादा करती है और हमने साइबेरिया में बहुत ही आकर्षक जमी हुई झील बैकल पर हाई स्पीड बाइक चेस सीक्वेंस शूट की है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
सिद्धार्थ ने आगे बताया कि इस भारी जोखिम वाले सीक्वेंस को शूट करने के लिए सभी जरूरी उपकरणों को मास्को से मंगवाना पड़ा जो वहां से लगभग 2000 किलोमीटर दूर था, जहां पर हम लोग शूटिंग कर रहे थे। यह एक बहुत ही बड़ा काम था, जिसे हमारी प्रोडक्शन ने बहुत ही आसानी से हैंडल किया। हमने जमी हुई बर्फ और कड़कड़ाती ठंड में सबसे विज़ुअली स्टनिंग चेज़ सीक्वेंस की शूटिंग को पूरा किया और मुझे उम्मीद है कि यह सीक्वेंस लोगों को हैरत में डालने का काम करेगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
दिल्ली हाईकोर्ट ने दिया ये निर्देश
दिल्ली उच्च न्यायालय ने सोमवार को यशराज फिल्म्स (वाईआरएफ) प्रोडक्शन को फिल्म की ओटीटी प्लैटफॉर्म पर रिलीज करने से पहले कुछ बदलाव करने का निर्देश दिया है। एक नई रिपोर्ट के अनुसार, अदालत ने प्रोडक्शन कंपनी को सुनने और दृष्टिबाधित लोगों के लिए फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म का आनंद लेने के लिए ‘सबटाइटल, क्लोज कैप्शनिंग और ऑडियो विवरण हिंदी में’ जोड़ने के लिए कहा है। इसके अलावा YRF को दोबारा सर्टिफिकेट के लिए केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (CBFC) के सामने बदलाव प्रस्तुत करने के लिए कहा है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
दरअसल, बार और बेंच के अनुसार, अदालत ने निर्माताओं को 20 फरवरी तक जानकारी प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है और सीबीएफसी को 10 मार्च तक निर्णय लेने के लिए कहा है। हालांकि, अदालत ने पठान की सिनेमाघरों में स्क्रीनिंग के लिए कोई निर्देश नहीं जारी किया है। क्योंकि फिल्म 25 जनवरी को रिलीज होने वाली है, जिसका हाल ही में ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। वहीं खबरों की मानें तो शाहरुख की फिल्म पठान अप्रैल में प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी, जिसके चलते जज ने कहा कि निर्माता तब तक बदलाव कर सकते हैं।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।