शाहरुख खान की जवान ने तोड़े ओपनिंग के सारे रिकॉर्ड, वर्ल्ड वाइड कलेक्शन में 120 करोड़ का आंकड़ा पार
कोरोनाकाल के बाद से दर्शकों का सिनेमाघरों तक लौटना शुरू होते ही सिनेमा का असली धमाल शुरू हो चुका है। शाहरुख खान की नई फिल्म ‘जवान’ ने पहले ही दिन वो कर दिखाया है, जो हिंदी सिनेमा के इतिहास में अब तक कोई फिल्म नहीं कर सकी। फिल्म के हिंदी संस्करण ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन के कलेक्शन में शाहरुख खान की ही फिल्म ‘पठान’ का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया। फिल्म के तमिल और तेलगू संस्करणों ने भी रिलीज के पहले दिन बेहतरीन कमाई की है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
पहले दिन की इतनी कमाई
शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण, नयन तारा और विजय सेतुपति स्टारर निर्देशक एटली की फिल्म ‘जवान’ ने रिलीज के पहले दिन के शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक अब तक करीब 75 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। वहीं, वहीं, वर्ल्ड वाइड फिल्म ने 120 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई की है। फिल्म के हिंदी संस्करण ने पहले दिन करीब 65 करोड़ रुपये की कमाई की है। ‘जवान’ के तमिल और तेलुगु संस्करणों दोनों की पहले दिन की कमाई पांच-पांच करोड़ रुपये रही है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इतनी लागत में बनी है फिल्म
शाहरुख खान और गौरी खान की फिल्म निर्माण कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी फिल्म ‘जवान’ करीब 350 करोड़ रुपये में बनी फिल्म है। ये फिल्म पहले दिन ही अपनी लागत के 20 फीसदी से ज्यादा रकम वसूल चुकी है। पहले ही दिन शानदार कमाई करके इसने एक ब्लॉकबस्टर फिल्म बनने की तरफ कदम बढ़ा दिए हैं। फिल्म को समीक्षकों और दर्शकों ने समान रूप से पसंद किया है। माना जा रहा है कि फिल्म पहले ही वीक एंड में 200 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा सिर्फ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर पार कर जाएगी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
पठान से आगे निकली जवान
देश में अब तक रिलीज हुई हिंदी फिल्मों में पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने का रिकॉर्ड इसी साल 25 जनवरी को रिलीज हुई फिल्म ‘पठान’ के नाम रहा है। इस फिल्म में भी शाहरुख खान के साथ दीपिका पादुकोण थीं। यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी फिल्म ‘पठान’ ने रिलीज के पहले दिन 57 करोड़ रुपये की शानदार ओपनिंग की थी। इस फिल्म ने ही हिंदी सिनेमा बनाम साउथ सिनेमा के कंपटीशन में पहली बार एक बड़ी लकीर भी खींची थी। वहीं, जवान ने घरेलू बॉक्स आफिस में 75 करोड़ की कमाई कर पठान का रिकॉर्ड तोड़ दिया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
‘जवान’ स्टार कास्ट
एटली के डायरेक्शन में बनी ‘जवान’ में शाहरुख खान के अलावा नयनतारा, विजय सेतुपति, सान्या मल्होत्रा और रिद्धी डोगरा सहित कई कलाकारों ने दमदार अभिनय किया है. फिल्म में दीपिका पादुकोण और संजय दत्त का भी स्पेशल कैमियो है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
फिल्म ———————पहले दिन की कमाई
जवान (2023)—————–65 करोड़ रुपये
पठान (2023)—————–57 करोड़ रुपये
केजीएफ 2 (2022)————-53.95 करोड़ रुपये
वॉर (2019)——————–53.35 करोड़ रुपये
ठग्स ऑफ हिंदोस्तान (2018)—-52.25 करोड़ रुपये
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।