एसजीआरआर पीजी कॉलेज में भाषण प्रतियोगिता, सुनील सिंह रहे प्रथम स्थान पर
उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस की रजत जयंती समारोह के अवसर पर श्री गुरु राम राय पीजी कॉलेज देहरादून में राष्ट्रीय स्वयंसेवी इकाई की ओर से एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। इसमें स्वयंसेवियों ने श्रमदान किया। साथ ही भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसका विषय- उत्तराखंड राज्य की संस्कृति एवं विविधता, था। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर बीएससी तृतीय सेमेस्टर के छात्र सुनील सिंह नेगी प्रथम स्थान पर, बीएससी तृतीय सेमेस्टर के छात्र सूरज कुमार द्वितीय स्थान पर तथा बीएससी तृतीय सेमेस्टर की प्रिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर निर्णायक मंडल में प्रोफेसर संदीप सिंह नेगी प्रोफेसर हरीश जोशी रहे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इससे पहले वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती अनीता मनोरी ध्यानी ने सभी का स्वागत किया। कार्यक्रम में विशिष्ट
अतिथि के रूप में मुख्य नियंता प्रो. हर्षवर्धन पंत उपस्थित रहें। इस अवसर पर प्रो.संजय कुमार पडलिया, प्रो. सुमंगल सिंह, जितेंद्र कुमार एवं सुखविंदर सिंह आदि उपस्थित थे। एनएसएस के वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ अनीता, मनोरी ध्यानी एवं डॉ. महेश कुमार ने निर्णायक मंडल अतिथियों एवं सभी स्वयंसेवियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो। यदि आप अपनी पसंद की खबर शेयर करोगे तो ज्यादा लोगों तक पहुंचेगी। बस इतना ख्याल रखिए।

Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।




