एसएफआई ने आयोजित की भगत सिंह शतरंज प्रतियोगिता, अभिषेक नेगी विजेता और पुनीत रहे उपविजेता
देहरादून में डीएवी पीजी कॉलेज की एसएफआई ईकाई की ओर से भगत सिंह शतरंज प्रतियोगिता आयोजित की गई। कॉलेज के पंडित दीनदयाल उपाध्याय सभागार में आयोजित इस प्रतियोगिता में 40 छात्र छात्राओं ने भाग लिया। प्रतियोगिता का उद्देश्य युवाओं के बीच बढ़ते नशे, डिप्रेशन के नकारात्मक प्रभावों से लड़ने के लिए उन्हें शतरंज जैसे खेलों को खेलने के लिए प्रेरित करना रहा। प्रतियोगिता में अभिषेक नेगी विजेता और पुनीत रहे उपविजेता बने। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
एसएफआई ने कार्यक्रम के माध्यम से देश में बढ़ती नफरत की राजनीति और साम्प्रदायिकता के खिलाफ संघर्ष करने का संदेश युवाओं को दिया। उद्घाटन के मौके पर वक्ताओं ने कहा कि चेस जैसे खेलों को खेलकर युवा अपनी ऊर्जा को सही जगह इस्तेमाल कर सकते हैं। साथ ही तार्किक विचार को बढ़ावा दे सकते हैं। डीएवी इकाई अध्यक्ष अमन सिंह ने कहा कि जिस प्रकार सभी छात्र नशे की तरफ बढ़ते चले जा रहे हैं। उसी के खिलाफ एसएफआई छात्र संगठन छात्रों के बीच में जाकर लगातार खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन लगातार कर रहा है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने कहा कि इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए शतरंज प्रतियोगिता की गई है। इसमें 40 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। इसके साथ ही एसएफआई सदस्यों ने भगत सिंह के विचारों को रखते हुए एक जनगीत प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में एसएफआई राज्य कमेटी अध्यक्ष नितिन मलेठा, उपाध्यक्ष शैलेंद्र परमार, एसएफआई देहरादून जिला अध्यक्ष मनोज कुंवर, जिला उपाध्यक्ष अयाज, डीएवी इकाई सचिव साक्षी रावत, इकाई उपाध्यक्ष शुभम कंडारी, मयंक, मुकुल, कनिका, कुमकुम, राजेंद्र, अनिकेत, तरुण, नविषा, हर्षिता, अंजली, पीयूष आदि उपस्थित रहे। इसी के साथ डीएवी इकाई सचिव साक्षी रावत ने अपनी बात रखते हुए कार्यक्रम का समापन किया।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

Bhanu Prakash
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।



