स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था सैक्स रैकेट, पांच लड़कियों को किया मुक्त, केयर टेकर गिरफ्तार, संचालिका सहित तीन फरार
हल्द्वानी के दुर्गा सिटी सेंटर बाजार में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल प्रभारी निरीक्षक ललिता पांडे के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मौके पर छापेमारी की। पुलिस को देखते ही संचालिका सहित दो-तीन लोग मौके से भाग गए। पुलिस ने पीली कोठी पंचायत घर निवासी केयरटेकर देवेंद्र कुमार को मौके से गिरफ्तार किया है। रेस्क्यू की गई लड़कियों ने बताया कि उन्हें प्रलोभन देकर कार्य कराया जा रहा था। इसमें से एक लड़की काठगोदाम, दो दिनेशपुर व दो दिल्ली की रहने वाली हैं। जिन्हें वन स्टॉप सेंटर भेज दिया गया है।
एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल के प्रभारी निरीक्षक ललिता पांडे ने बताया कि स्पा सेंटर की संचालिका बिचला भगवानपुर, हल्द्वानी निवासी निर्मला जोशी है और उसका सगा भतीजा मनीष खाती भी उसी के साथ मैनेजर के रूप में कार्य कर रहा था। साथ ही पड़ोस का ही कौशल भी मैनेजर के रूप में कार्यरत था, जो कि पुलिस को देखते ही मौके का फायदा उठा कर वहां से भाग निकले।
पुलिस के मुताबिक कमरों में तलाशी लेने वह वहां पर कई आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई। कई अन्य चीजों को भी पुलिस ने कब्जे में लिया है। बताया जा रहा है कि देह व्यापार के धंधे में सर्विस के बाद ग्राहक रजिस्टर पर लिख कर अपना फीडबैक भी देते थे। इसमें उन्होंने कई तरह के फीडबैक दिए हैं। इस रजिस्टर को भी पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। वहीं, रेस्क्यू की गई पांच लड़कियों में से तीन की उम्र बहुत कम है। उनके नाबालिग होने की आशंका है। ऐसे में उनके आधार कार्ड की जांच की गई, उसमें उम्र 18 साल लिखी गई है। पुलिस को शक है कि आधार कार्ड भी फर्जी हो सकते हैं। ऐसे में मामले की जांच की जा रही है।
पुलिस से बातचीत में मौके पर मिली लड़कियों ने बताया कि उन्हें सिर्फ मसाज करने के लिए नौकरी पर रखा गया था। बाद में उनसे अनैतिक कार्य भी कराया जाने लगा। जिसके लिए वह ग्राहकों के रसूखदार होने की धमकी दिया करते थे। इसमें कहा जाता था कि यदि मांग पूरी नहीं की गई तो उनका वेतन भी रोक दिया जाएगा।
इससे पहले भी मारा था छापा
करीब तीन दिन पहले काठगोदाम थाना क्षेत्र में हायड्रिल गेट के पास जंगल लक्जरी के नाम से स्पा सेंटर में छापा मारकर पुलिस ने इसमें एक युवक को महिला के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा। साथ ही मैनेजर को भी गिरफ्तार किया था। इस दिन स्पा सेंटर की संचालक दो महिलाएं फरार हो गई थीं।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।