घर में चल रहा था सैक्स रैकेट, दो युवतियों सहित चार गिरफ्तार, बेवसाइट पर चल रहा था बुकिंग का धंधा
उत्तराखंड के उधमसिंह नगर जिले में पुलिस और एसओजी ने एक मकान में छापा मारकर सैक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया। इस मामले में दो युवक और दो युवतियों को गिरफ्तार किया गया।

मंगलवार को टीम ने जयनगर थाना दिनेशपुर के एक घर में छापा मारा। जहां पर अनैतिक देह व्यापार करते राधाकांतपुर थाना दिनेशपुर के दलीप शिकारी, जेल कैंप नंबर चार शक्तिफार्म के बलराम मंडल के साथ ही रविंद्रनगर धोबीघाट थाना ट्रांजिट कैंप व खेड़ा रुद्रपुर की दो युवतियों को पकड़ लिया। इस दौरान गिरोह का सरगना लक्खीपुर थाना दिनेशपुर निवासी सूरज विश्वास मौके से फरार हो गया।
मौके पर से एक नाबालिक भी बरामद की, जिससे वे लोग अनैतिक कार्य करा रहे थे। इसका मेडिकल परीक्षण कराने के बाद पुलिस ने उसे स्वजनों के सुपुर्द कर दिया। पूछताछ में पकड़े गए बलराम ने बताया कि वाहनों से वह अनैतिक कार्य में लगी लड़कियों को छोड़कर आता है। लड़कियों को कमाए पैसों का आधा हिस्सा दिया जाता है। वह गूगल में स्कोर्ट सर्विस नाम की वेबसाइट चलाते हैं और उनके मोबाइल नंबर बैंक खातों से जुड़े हैं।
एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि स्कोर्ट सर्विस नाम से गूगल वेबसाइट पर अनैतिक देह व्यापार करने वाला गिरोह चल रहा था। जिसमें वह वेबसाइट में दिए नंबरों पर संपर्क कर लोगों से गूगल पे, फोन पे व पेटीएम के जरिये पेमेंट लेकर देह व्यापार के लिए लड़कियां उपलब्ध कराते थे। रुद्रपुर व उसके आसपास के स्थानों पर स्कार्ट सर्विस के नाम पर तीन नंबर एक्टिव मिले थे। इस पर एसएसपी ने एसओजी को कार्रवाई के निर्देश दिए।
दिलीप शिकार को तनख्वाह पर रखा गया था। फरार सूरज गिरोह का मुख्य सरगना है। एसएसपी दलीप सिंह ने बताया कि जांच में पाया गया कि बलराम के मोबाइल पर फोन पे व पेटीएम के जरिये पैसों का लेनदेन काफी मात्रा में किया गया है। एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने पुलिस टीम को 2500 का इनाम देने की घोषणा की है। टीम में एसओजी प्रभारी कमलेश भट्ट, एसआई विकास चौधरी, कांस्टेबल प्रभात चौधरी, ललित कुमार, राजेंद्र कश्यप, देवेंद्र सिंह, भूपेंद्र रावत, धर्मवीर सिंह, गणेश पांडे, प्रमोद कुमार, महिला कांस्टेबल अरुणा, कंचन चौधरी शामिल है।
Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।