स्पा सेंटर में सैक्स रैकेट, आपत्तिजनक स्थिति में मिले महिला और ग्राहक, मैनेजर सहित तीन गिरफ्तार, दो महिलाएं फरार
स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार के धंधे की सूचना पर पुलिस ने छापा माकर महिला और ग्राहक को आपत्तिजनक स्थिति में पाया। इस दौरान देह व्यापार का संचालन कर रहीं दो महिलाएं फरार हो गईं। पुलिस ने महिला, ग्राहक के साथ ही सेंटर के मैनेजर को गिरफ्तार कर लिया। मामला नैनीताल जिले के हल्द्वानी क्षेत्र का है।
पुलिस के मुताबिक काठगोदाम थाना क्षेत्र में हायड्रिल गेट के पास जंगल लक्जरी के नाम से स्पा सेंटर का संचालन किया जा रहा था। इस सेंटर में देह व्यापार की शिकायत मिल रही थी। इस पर करीब तीन दिन पहले भी पुलिस ने निरीक्षण किया था। मौके पर पुलिस टीम को कई अनियमितताएं मिली थी। इसके लिए स्पा सेंटर संचालक को चेतावनी भी दी गई थी। फिर एक सूचना के आधार पर इस सेंटर में छापा मारा गया।
सीओ शांतनु पाराशर के निर्देश पर एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल ने सोमवार शाम पांच बजे मौके पर छापेमारी की। इसमें एक युवक को महिला के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा।
तभी पुलिस की भनक लगते ही सेंटर का संचालन करने वाली दो महिलाएं भाग निकलने में कामयाब रहीं। मैनेजर, ग्राहक व फरार दो महिलाओं के खिलाफ पुलिस ने अनैतिक देह व्यापार अधिनियम की धारा तीन, चार, पांच, छह, आठ व 342 आइपीसी में मुकदमा दर्ज किया है।




