Loksaakshya Social

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

April 12, 2025

देहरादून में सैक्स रैकेट का भंडाफोड़, आठ महिलाओं के साथ तीन पुरुष गिरफ्तार, इंटरनेट से होती थी बुकिंग

देहरादून में कोतवाली पटेलनगर पुलिस ने एक फ्लैट पर छापा मारकर सैक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया। इस दौारान आठ महिलाओं और तीन पुलिस सहित 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया।

देहरादून में कोतवाली पटेलनगर पुलिस ने एक फ्लैट पर छापा मारकर सैक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया। इस दौारान आठ महिलाओं और तीन पुलिस सहित 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस के मुताबिक, ये लोग वेबसाइट के माध्यम से अन्तर्राज्यीय स्तर पर सैक्स रैकेट चला रहे थे। फ्लैट से भारी मात्रा मे आपत्तिजनक सामग्री, गिरोह चलाने मे प्रयुक्त 13 मोबाइल फोन, 01 लैपटॉप व बैगनार कार भी बरामद की गई। ये लोग देहरादून सहित विभिन्न पर्यटन स्थलो व अन्य राज्यो में देह व्यापार का धंधा संचालित कर रहे थे।
पुलिस के मुताबिक गत दिवस सूचना मिली थी कि देहराखास टीएचडीसी स्थित एक फ्लैट मे काफी समय से कुछ व्यक्ति देह व्यापार का धन्धा संचालित कर रहे हैं। इस पर पुलिस अधीक्षक नगर सरिता डोबाल व सहायक पुलिस अधीक्षक / क्षेत्राधिकारी सदर ASP हिमांशु वर्मा के निर्देशन में एक टीम गठित कर फ्लैट पर छापा मारा गया।
पुलिस के मुताबिक, फ्लैट के एक कमरे मे दो महिला और दो पुरुषों को आपत्तिजनक स्थिति मे पाया गया।कमरे मे अन्य छह महिलाएं मिली। पूछताछ करने पर फ्लैट मे मौजूद एक व्यक्ति राजीव ने बताया कि उसने काफी समय से टीएचडीसी देहराखास मे फ्लैट किराया पर ले रखा है। जहां वह देह व्यापार का संचालन कर रहा था। इसके लिए विभिन्न देशो भूटान, बंगलादेश आदि व विभिन्न राज्यों उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, उडीसा, दिल्ली आदि से लडकियां देह व्यापार के लिए बुलाई जाती हैं। इन लड़कियों को देहरादून के विभिन्न पर्यटन स्थलों, होटलो व अन्य राज्यो मे देह व्यापार के लिए भेजा जाता है।
पूछताछ में उसने बताया कि ग्राहकों से प्राप्त धनराशि से वह अपनी कमीशन के तौर पर आधा हिस्सा लेता था। ग्राहको से सम्पर्क करने के लिए उसने दून स्कॉट सर्विस के लिंक बैवसाईट Skokka.com मे अपने नंबर दे रखे है। इसके अतिरिक्त अपने देह व्यापार करने वाले अन्य साथियो के माध्यम से भी उसे ग्राहक मिल जाते है। वह ग्राहको को अपने फ्लैट में व ग्राहको की मांग पर अन्य होटलो अन्य राज्यो मे उचित कीमत मिलने पर लडकियाँ सप्लाई करता है।
फ्लैट मे मौजूद लडकियों से पुछताछ करने पर उन्होंने बताया कि वे सभी अलग-अलग राज्यो से देह व्यापार का कारोबार करने देहरादून आयी है। उनके द्वारा अपनी आजीविका अर्जित करने व अपने शौक पूरा करने के लिए यह धन्धा किया जा रहा है। इसके लिए वह ग्राहको से फ्लैट मे व अलग-अलग होटलो व अन्य राज्यो मे आया जाया करती हैं। ग्राहको से मिलने वाली कीमत का आधा भाग वे ब्रोकर को देती हैं। ब्रोकर ही उन्हे ग्राहक से मिलाया करता था। पैसे का लेन देन ब्रोकर ही करता है।
गिरफ्तार लोगों का विवरण
1.राजीव (39 वर्ष) पुत्र स्व बलराज सिह निवासी L-1431 शास्त्रीनगर थाना मेडिकल जिला मेरठ उत्तर प्रदेश।
2.राजा (24 वर्ष) पुत्र इम्तियाज निवासी भलस्वा डेरी श्रदानन्द कालोनी G ब्लाक म0नं0 123 दिल्ली थाना भलस्वा।
3.शुभम (20 वर्ष) पुत्र वीर सिह निवासी D.L रोड अम्बेडकर कालोनी थाना डालनवाला जनपद देहरादून।
4- ज्योति (25 वर्ष) पत्नी पंकज निवासी गोविन्द पुरम बापू धाम गाजियाबाद उत्तर प्रदेश।
5.वसीमा (34 वर्ष) पुत्री हनीफ निवासी माधमपुरम सैक्टर 3 मेरठ उत्तर प्रदेश।
6. क्षेत्री (38 वर्ष) पत्नी स्व धनमान राय निवासी तोढे जलढका थाना झालुग जिला दार्जलिंग।
7.रेखा दर्जी (32 वर्ष) पुत्री रतन दर्जी उर्फ स्व0 नन्दू निवासी रैग थाना तिस्य जिला दार्जलिंग हाल पता मदनपुर खादर जिला पिजोग दिल्ली।
8.आयशा (24 वर्ष) पुत्री स्व अकील अहमद निवासी इस्लामिया बस्ती मस्जिद के पास थाना सहारनपुर उत्तर प्रदेश।
9. सुनीता लौहार (37 वर्ष) पुत्री सोमरा लौहार निवासी डीमाटी स्टेट थाना कालचिनी जिला जलपैगूडी पश्चिम बंगाल हाल इन्द्रेश हास्पिटल के पास पटेलनगर देहरादून।
10.प्रमिला बारला (38 वर्ष) पुत्री श्री मतियास निवासी ग्राम गौरबद्वार लालमटिया जिला सुन्दर गढ उडीसा हाल 89 किलोकरी दिल्ली।
11.पूजा (26 वर्ष) पुत्री मनोज निवासी म.नं. 960 प्रसाह प्रशिक्षण केन्द्र गुरुकुल कांग़डी जनपद हरिद्वार।
बरामदगी का विवरण-
1.भारी मात्रा मे आपत्तिजनक सामग्री।
2.लैपटॉप DELL कम्पनी -01
3.ग्राहक से ली गई धनराशि -2000/-रु0 नगद
4.अलग-अलग कम्पनी के स्मार्ट मोबाइल फोन (सैमसंग, वीवो, रियलमी, रेडमी) – 13
5.वाहन वैगनार कार सं0-UA07S-4433-01

Website |  + posts

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page