महिला दिवस के उपलक्ष्य में उत्तराखंड की सात महिला वैज्ञानिकों का चयन, शोध की आनलाइन देंगीं प्रस्तुति

उत्तराखंड राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद (यूकॉस्ट) देहरादून, डीएवी महाविद्यालय देहरादून व डॉल्फिन पीजी इंस्टीट्यूट देहरादून के संयुक्त तत्वाधान में उत्तराखंड के विभिन्न जनपदों से अग्रणी महिला वैज्ञानिकों का चयन अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 2021 के अवसर पर किया गया। यूकॉस्ट के महानिदेशक डॉ राजेंद्र डोभाल ने इस अवसर पर सभी चयनित महिला वैज्ञानिकों को बधाई दी। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि उनकी ओर से किए गए शोध कार्य से प्रदेश के विकास में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी की महत्वपूर्ण भूमिका परिलक्षित होंगी।
अखबारों में प्रकाशित विज्ञापन के माध्यम से उत्तराखंड के 13 में से 7 जिलों से प्राप्त आवेदनों व शोध सारांश के आधार पर इन अवार्ड के लिए महिला वैज्ञानिकों का चयन एक विशेष रूप से गठित जूरी द्वारा किया गया। 8 मार्च को आयोजित तीनों संस्थाओं की ओर से एक राज्य स्तरीय वेबीनार का भी आयोजन किया जा रहा है। जिसका विषय “उत्तराखंड के विकास में महिला शोधार्थियों की भूमिका” है।
इसमें यूकॉस्ट की ओर से चयनित अग्रणी महिला वैज्ञानिक अपने समाज के लिए उपयोगी शोध की ऑनलाइन प्रस्तुति देंगीं। इनका मूल्यांकन यूकॉस्ट द्वारा गठित जूरी के माध्यम से किया जाएगा। इसमें प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली महिला एवार्डी को क्रमशः 5000 रुपये, तीन हजार रुपये और दो हजार रुपये पुरस्कार के तौर पर दिए जाएंगे। शेष विजेताओं को भी एक हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।
इस राज्य स्तरीय वेबीनार के मुख्य अतिथि के महानिदेशक डॉ राजेंद्र डोभाल होंगे। वह समापन सत्र में विजेताओं को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर अवार्ड भी प्रदान करेंगे। इस अवसर पर डीएवी महाविद्यालय, देहरादून के प्राचार्य डॉ अजय सक्सेना, आयोजन सचिव डॉ प्रशांत सिंह, डॉल्फिन पीजी इंस्टीट्यूट की प्राचार्य डॉ शैलजा पंत,समन्वयक डॉ संजय अग्रवाल, संपूर्ण कार्यक्रम के संयोजक व यूकॉस्ट के संयुक्त निदेशक डॉ. डीपी उनियाल, डॉ. आशुतोष मिश्रा, डॉ. अपर्णा शर्मा, डॉ बीपी पुरोहित, इं. जितेंद्र कुमार, डॉ. केएन भारद्वाज, इं. हिमांशु गोयल सहित डेढ़ सौ से अधिक प्रतिभागी भी उपस्थित रहेंगे।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।