देह व्यापार में विदेशी महिला सहित सात लोग गिरफ्तार, इंटरनेट के जरिये बुक करते थे ग्राहक
देहरादून में पुलिस ने देह व्यापार के आरोप में सात लोगों को गिरफ्तार किया। इनमें चार पुरुष और तीन महिलाएं हैं। एक महिला विदेशी नागरिक है।

सैक्स रैकेट का पर्दाफाश एसओजी और एएचटीयू ने संयुक्त रूप से की। पुलिस के मुताबिक एक सूचना के आधार पर देहरादून में राजपुर रोड स्थित जाखन क्षेत्र में सात लोगों को वेश्वावृत्ति के आरोप में पकड़ा गया। इनसे चार मोबाइल, 12500 रुपये भी बरामद किए गए।
ये हैं आरोपी
1. सैफ खान पुत्र राशिद खान निवासी एमडीडीए कॉलोनी केदार पुरम थाना नेहरू कॉलोनी देहरादून।
2. मनोज सिंघल पुत्र शंकरलाल सिंगल निवासी बजरिया मोहल्ला कीर्तन वाली गली थाना बादलपुर जिला गाजियाबाद उत्तर प्रदेश।
3. राहुल शर्मा पुत्र कालीचरण शर्मा उर्फ कलवा निवासी पंचशील कॉलोनी लाल कुआं थाना बादलपुर जिला गाजियाबाद उत्तर प्रदेश।
4. मयंक गर्ग पुत्र पुरुषोत्तम गर्ग निवासी ईसरा मोहल्ला थाना गंगोह जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश।
5. सुप्रिया गर्ग पत्नी मयंक गर्ग निवासी इसरा मोहल्ला थाना गंगो जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश।
6. आलिया खान पुत्री अनवर खान निवासी अरेरा कॉलोनी गली नंबर 104 गाजियाबाद उत्तर प्रदेश।
7. सलमा रहमान पत्नी अब्दुल रहमान निवासी जे जी 27 फर्स्ट फ्लोर खिरकी एक्सटेंशन मालवीय नगर दक्षिणी दिल्ली 11017 (विदेशी महिला)
ये दी जानकारी
पुलिस के मुताबिक, पूछताछ में सुप्रिया गर्ग ने बताया गया कि उसका पति मयंक गर्ग, पति का भाई मयूर गर्ग, मनोज सिंघल उर्फ मन्नू बाबा और राहुल शर्मा सभी दिल्ली, गाजियाबाद आदि जगहों से लड़कियों से संपर्क कर उन्हें देह व्यापार के लिए देहरादून बुलाते हैं। उनसे वेश्यावृत्ति करा कर पैसे कमाते हैं। इसमें आधा पैसा इन लड़कियों को दे देते हैं।
ऐसे खोजते हैं ग्राहक
उसने बताया कि उसके पति का भाई मयूर मयूर गर्ग नेट पर SKOKKA.COM साइट पर उक्त वेश्यावृत्ति के संबंध में संपर्क नंबर डालकर जानकारी डालता है। ग्राहकों के कॉल या मैसेज आने पर उन्हें अटैंड किया जाता है। उनके बताए पते पर टैक्सी के जरिये लड़कियों को भेज देते हैं। कभी-कभी ग्राहक भी लड़कियों को लेने के लिए उनके पास भी आ जाते हैं।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।