देहरादून में जुआ खेलते हुए सात लोग गिरफ्तार, 11 हजार रुपये बरामद
देहरादून में डालनवाला पुलिस ने जुआ खेलने के आरोप में सात लोगों को गिरफ्तार किया। उनके पास से 11 हजार की राशि भी बरामद की गई।
दीपावली के दौरान जुआ खेलने की भी शिकायतें पुलिस को मिलती रहती हैं। इसी के तहत पुलिस को सूचना मिली कि कनक चौक स्थित बिजली ऑफिस के बगल में एमडीडीए पार्क में कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं। इस पर पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर छापा मारा। इस दौरान पुलिस ने सात लोगों को धर दबोचा। उनके पास से 11 हजार की नकदी बरामद की गई।
ये हुए गिरफ्तार
(1) कामेश्वर पुत्र दुकन निवासी 60/45 ग्रीनलाइट स्कूल गुरुद्वारा रोड थाना डालनवाला
(2) दिनेश पुत्र नत्थू निवासी आर्यनगर नालापानी थाना डालनवाला
(3) सचिन सोनकर पुत्र दीनानाथ निवासी- 50 डंगवाल मार्ग, कोतवाली नगर
(4)अजय सोनकर पुत्र दीनानाथ निवासी- 50 डंगवाल मार्ग, कोतवाली नगर
(5)राजेंद्र छावडा पुत्र संतोष निवासी 220 डी0एल0 रोड थाना डालनवाला
(6)बबलू कुमार पुत्र महकलाल निवासी चूनाभट्टा थाना रायपुर
(7)उपेन्द्र पुत्र जानकी प्रसाद निवासी चूना भट्टा थाना रायपुर
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।