पुल से कार गिरने पर मेडिकल कॉलेज के सात छात्रों की मौत, मरने वालों में बीजेपी विधायक का बेटा भी
मंगलवार की आधी रात के समय एक बड़ा हादसा हो गया। पुल से कार गिरने की वजह से मेडिकल कॉलेज के सात छात्रों की मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि सवांगी के दत्ता मेघे मेडिकल कॉलेज के सात छात्र एक पार्टी के लिए गए थे। वापस जाते समय यह हादसा वर्धा जिले के देवली तालुका के सेलसुरा में आज रात करीब 1.30 बजे हुआ। चालक ने नियंत्रण खो दिया और सेलसुरा के पास करीब 40 फुट नीचे नदी में वाहन गिर गया। इस घटना में 25 से 35 साल के सात छात्रों की मौत हो गई थी।
सूचना मिलने पर वर्धा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पीयूष जगताप और सवांगी थानाध्यक्ष भी मौके पर पहुंचे। सुबह सभी शवों को बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। सवांगी मेडिकल कॉलेज के ओएसडी अभ्युदय मेघे ने एक मराठी न्यूज चैनल से बात करते हुए कहा कि ये सभी छात्र अलग-अलग उम्र के थे। ड्राइवर नीरज सिंह एक इंटर्न, दो फाइनलिस्ट और दो प्रथम वर्ष के छात्र थे। आविष्कार रहांगदाले और पवन शक्ति प्रथम वर्ष के छात्र थे। वे जश्न मनाने गए थे, क्योंकि यह उनमें से एक का जन्मदिन था। एक छात्र महाराष्ट्र का, तीन उत्तर प्रदेश का, दो बिहार का और एक ओडिशा का था। इन छात्रों के एक्सीडेंट के बारे में अभिभावकों को सूचित कर दिया गया है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।