Loksaakshya Social

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

November 11, 2025

हरिद्वार जिला पंचायत के सात निर्दलीय सदस्य हुए बीजेपी में शामिल, ब्लॉक प्रमुख और जिप अध्यक्ष के लिए समिति गठित

उत्तराखंड भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट और पूर्व सीएम व सांसद डॉ रमेश पोखरियाल निशंक की मौजूदगी में हरिद्वार जिला पंचायत के सात नवनिर्वाचित निर्दलीय सदस्य आज बीजेपी में शामिल हो गए। इसके साथ ही हरिद्वार में भाजपा का बोर्ड बनना तय हो गया। इस अवसर प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने सभी नए सदस्यों का पार्टी में स्वागत करते हुए धर्मनगरी में जिला पंचायत व ब्लॉकों में भाजपा का अध्यक्ष बनने की घोषणा की। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
पार्टी प्रदेश मुख्यालय में आयोजित इस समारोह में नवनिर्वाचित ज़िला पंचायत सदस्यों में अरविंद राठी नारसन से, मती दर्शनी वार्ड 10 से, मती सपना वार्ड 26 से, मती ऋतु रानी वार्ड 42 से, मती कमलेश वार्ड 30 से, मती शीला , मती सरिता ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने पार्टी में शामिल हुए सभी सदस्यों का स्वागत करते हुए विश्वास दिलाया कि पार्टी व सरकार आपके द्वारा चुनाव में जनता से किये विकास के सभी वादों को पूरा करने का कार्य करेगी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

उन्होंने कार्यकर्ताओं को ऐतिहासिक जीत पर बधाई देते हुए घोषणा की कि आज शामिल हुए 7 सदस्यों के बाद हरिद्वार जिला पंचायत में भी भाजपा की सरकार बनना तय ही गया है। उन्होंने जानकारी दी कि सीएम पुष्कर सिंह धामी ने भी शामिल होने वाले सभी नवनिर्वाचित सदस्यों को बधाई देते हुए शीघ्र उनसे मुलाकात की इच्छा जताई है। भट्ट ने हरिद्वार के सभी ब्लॉक प्रमुख भी भाजपा का बनाने की दिशा में पुरजोर प्रयास करने के लिए पार्टी पदाधिकारियों से जुट जाने के निर्देश दिए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

वहीं इस मौके पर पूर्व सीएम डॉ निशंक ने कहा कि पार्टी के लिए ही नही, बल्कि पार्टी में शामिल होने वाले नवनिर्वाचित सदस्यों के लिए भी बेहद गर्व व अद्भुत पल है। वह सब दुनिया के सबसे बड़े और शक्तिशाली परिवार का सदस्य बने हैं। उन्होंने कहा कि हरिद्वार जिला पंचायत चुनावों में भाजपा की रिकॉर्ड जीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व युवा मुख्यमंत्री धामी द्वारा कराए जा रहे विकास कार्यों का फल है जो जनता ने अपना आशीर्वाद वोट के रूप में दिया है। उन्होंने शामिल होने वाले सदस्यों को भरोसा दिलाया जिस मन, संकल्प सकारात्मक उद्देश्यों के साथ वह पार्टी में आये हैं उसका सम्मान किया जाएगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

इस कार्यक्रम में पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद, प्रदेश उपाध्यक्ष कुलदीप कुमार, प्रदेश कार्यालय प्रभारी, कौस्तुभानंद जोशी, प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान, रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा, प्रदेश प्रवक्ता विनोद सुयाल, जिलाध्यक्ष डॉ जयपाल समेत बड़ी संख्या में पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

ब्लॉक प्रमुख और जिप अध्यक्ष पदों के लिए भाजपा ने गठित की समिति
उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने हरिद्वार त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में अभूतपूर्व सफलता के बाद ज़िला पंचायत अध्यक्ष एवं ब्लॉक प्रमुखो के चुनावों को गंभीरता से लेते हुए ज़िला पंचायत अध्यक्ष एवं ब्लॉक प्रमुख चुनावों में भाजपा की जीत सुनिश्चित करने के लिए कोर कमेटी सहित ज़िला एवं ब्लॉक के लिए अलग अलग समितियों का गठन किया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

बीजेपी के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए कहा की प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के निर्देशानुसार हरिद्वार ज़िला पंचायत अध्यक्ष एवं ब्लॉक प्रमुखों के चुनावों के लिए तीन प्रकार की समितियों का गठन किया है । कोर कमेटी जो प्रत्याशियों का पैनल तैयार करेगी, इसमें प्रदेश उपाध्यक्ष कुलदीप कुमार, हरिद्वार जिला अध्यक्ष डॉ जयपाल सिंह , हरिद्वार सांसद डॉ रमेश पोखरियाल निशंक, राज्य सभा सांसद कल्पना सैनी, राज्यसभा सांसद नरेश बंसल तथा प्रदेश महामंत्री खिलेंद्र चौधरी के नाम शामिल है। इसी प्रकार जिला पंचायत चुनाव प्रबंधन समिति में कुलदीप कुमार, डॉ। जयपाल सिंह चौहान, डॉ रमेश पोखरियाल निशंक, पूर्व विधायक यतीश्वरा नंद, विधायक आदेश चौहान के नाम शामिल है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

चौहान ने बताया की इसी प्रकार से प्रत्येक ब्लॉक में अलग अलग चुनाव प्रबंधन समिति का भी गठन किया गया है जिसके लिये प्रदेश महामंत्री खिलेंद्र चौधरी को प्रमुख बनाया गया है। भगवानपुर के लिए प्रदेश उपाध्यक्ष नीरू देवी, जिला उपाध्यक्ष अमन त्यागी, पूर्व ब्लाक प्रमुख देवेंद्र अग्रवाल इसी प्रकार लक्सर में खजान दास के साथ अमरीश गर्ग व जितेंद्र चौधरी बहादराबाद में पुष्कर काला, यतिस्वरानंद, विधायक आदेश चौहान के नाम तय किए गए हैं। नारसन में खिलेंद्र चौधरी, सूर्यवीर मलिक, डॉ मधु सिंह इस कार्य को देखेंगे। रुड़की में शादाब शम्स, विधायक प्रदीप बत्रा और राजपाल सिंह खानपुर में प्रदेश उपाध्यक्ष शैलेंद्र बिष्ट, कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन तथा मनोज नायक ज़िम्मेदारी सौंपी गई है।

Bhanu Prakash

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *