डॉक्टर्स डे पर सेवा सोसाइटी ने किया चिकित्सकों का सम्मान
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं राज्य सभा सांसद नरेश बंसल, विशिष्ट अतिथि एवं पद्मश्री डॉ. योगी ऐरोन ( वरिष्ठ ऑर्थोपीडिक सर्जन), बाल कल्याण एवं विकास मंत्रालय उत्तराखंड की अध्यक्ष डॉ. गीता खन्ना, श्री देव सुमन एवं टेक्नीकल यूनिवर्सिटी उत्तराखंड के कुलपति प्रो. पीपी ध्यानी, दून मेडिकल कॉलेज देहरादून के प्राचार्य डॉ. आशुतोष सयाना, पद्मश्री डॉ. बीकेएस संजय ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इस मौके पर पद्म श्री डॉ. बीकेएस संजय ने सभी डॉक्टरों को डॉक्टर्स डे की बधाई दी। साथ ही अतिथियों का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। उन्हें स्मृति चिह्न देकर आभार प्रकट किया। डॉ. संजय ने कहा कि भोजन, शिक्षा और स्वास्थ्य की तिकड़ी हर व्यक्ति की मूलभूत आवश्यकताऐं हैं। डॉक्टर्स अपने कार्य से राष्ट्र निर्माण में बहुत बड़ा योगदान दे रहे हैं। कोरोना ने डॉक्टरों के महत्व को बहुत अच्छे ढंग से समाज में उजागर किया है। क्योंकि डॉक्टरों ने अपनी जान पर खेलकर समाज सेवा में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नरेश बंसल ने कहा कि डॉक्टर को अच्छा डॉक्टर ही नहीं, बल्कि अच्छा इंसान भी बनना चाहिए और संवेदनशील होना चाहिए। डॉ. गीता खन्ना ने कहा कि हमारे देश में जितना विश्वास मरीज डॉक्टरों पर करते हैं उतना अमेरिका में नहीं। डॉ. पीपी ध्यानी ने कहा कि झोलाछाप डॉक्टरों से डॉक्टरी के प्रोफेसन की गरिमा में कमी आ रही है। डॉ. आशुतोष सयाना ने कहा कि उत्तराखंड सरकार स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता को बढ़ाने में पुरजोर कोशिश कर रही है। खासतौर से कोरोना महामारी के बाद।
डॉ. गौरव संजय ने योगेश अग्रवाल के साथ कार्यक्रम का संचालन किया। डॉ. संजय ने कार्यक्रम मे उपस्थित सभी डॉक्टरों का परिचय देकर स्वागत किया। डॉ. गौरव ने विस्तार से बताया कि चिकित्सक दिवस क्यों मनाया जाता है। उन्होंने डॉक्टरों से अपील की कि हम सब डॉक्टरों को भारत रत्न डॉ. विधान चंद्र रॉय के पदचिह्नों पर चलने की कोशिश करनी चाहिए।
डॉ. संजाता संजय ने आए हुए सभी अतिथियों, डॉक्टरों और श्रोतागण, पुलिस प्रशासन, समाज सेवी एवं क्षेत्र के पार्षद संजय नौटियाल तथा दूसरे अन्य पधारे हुए व्यक्तियों एवं विद्यार्थियों का आभार प्रकट किया। कार्यकम के दौरान ऑर्थोपीडिक सर्जन डॉ. एसएन सिंह, डॉ. हिमांशु कोछर, डॉ. गौरव संजय, कैंसर सर्जन डॉ. अभिशेक जैन, फिजिसियन डॉ. सौरभ अग्रवाल, डॉ. वर्षा सक्सेना, रेडियोलॉजिस्ट डॉ. कुनाल सिकंद एवं डॉ. राघव भाटिया, प्लास्टिक सर्जन डॉ. कुश एरोन, स्त्री प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ. सुजाता संजय, डेन्टिस्ट डॉ. सलिल बलोदी को चिकित्सक सेवा सम्मान से सम्मानित किया गया। डॉ. प्रतीक संजय, संजय नौटियाल को समाज सेवा रत्न से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान डॉ. आशुतोष शर्मा, रोशन लाल, डॉ. जसमेर सिंह, डॉ. दरियाव सिंह आदि मौजूद थे।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।