मौके की नजाकत भांपकर खुद से खिन्न नेताओं को न्योता देते फिर रहे हरीश रावत: मनवीर सिंह चौहान
बीजेपी प्रदेश मीडिया प्रभारी ने हरीश रावत पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश की जनता को बतौर सीएम उनका कार्यकाल बखूबी याद है। कैसे बच्चियों व महिलाओं पर हुए जुल्म को दर्ज़ कराने में पीड़ितों को थाने चौकियों के चक्कर काटने पड़ते थे। आज हरदा मातृ शक्ति के सामूहिक स्वाभिमान के नाम पर भाजपा समेत सभी पार्टियों से अपने विशुद्ध राजनैतिक धरने में शामिल होने की अपील कर रहे हैं। वहीं, उनकी पार्टी के नेता इस भावनात्मक ड्रामा में शामिल नहीं होने से कतरा रहे है। वह अपनी पार्टी और धरने की पीछे छिपे मकसद को बखूबी जानते हैं। तभी सभी पार्टियों को न्यौता देने का भावनात्मक वातावरण तैयार कर जनता को भरमाने की एक और असफल प्रयास कर रहे हैं। (खबर जारी, अगले पैरे पर देखिए)
चौहान ने कहा कि हाईकोर्ट ने भी इनकी सीबीआई जांच की मांग को खारिज कर एसआईटी जांच की प्रामाणिकता पर मुहर लगा दी है। ऐसे में अपनी पार्टी के विरोधियों को जबाब देने और मीडिया की सुर्खियों में बने रहने के लिए इस पीड़ादायक एवं संवेदनशील प्रकरण पर राजनीति करना प्रदेशवासियों के जख्मों पर नमक छिड़कने जैसा है। उन्होने कहा कि प्रदेश की महान जनता मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा इस केस हुई सख्त और निष्पक्ष कार्यवाही से पहले ही संतुष्ट है और अब उच्च न्यायालय के निर्णय ने भाजपा सरकार के प्रति उनके विश्वास को और अधिक पुख्ता कर दिया है। (खबर जारी, अगले पैरे पर देखिए)
अंकिता भंडारी प्रकरण
बता दें कि पौड़ी जिले के यमकेश्वर प्रखंड के अंतर्गत गंगा भोगपुर स्थित रिसोर्ट से 18 सितंबर की रात से संदिग्ध परिस्थितियों में रिसेप्शनिस्ट अंकिता भंडारी लापता हो गई थी। पुलिस ने जब जांच की तो पता चला कि हत्या कर उसका शव चीला नहर में फेंक दिया गया था। इस मामले में रिसोर्ट मालिक पुलकित आर्य, प्रबंधक सौरभ भास्कर और सहायक प्रबंधक अंकित गुप्ता को गिरफ्तार किया है। मुख्य आरोपी पुलकित आर्य पूर्व बीजेपी नेता और पूर्व मंत्री विनोद आर्य का बेटा पुलकित आर्य है। पुलकित आर्य रिजॉर्ट का मालिक है। विनोद आर्य और उनके दूसरे बेटे अंकित आर्य को बीजेपी ने निष्कासित कर दिया था।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।