नहीं रहे यूकेडी के वरिष्ठ नेता हरीश पाठक, देहरादून के निजी अस्पताल में ली अंतिम सांस
उत्तराखंड क्रांति दल के वरिष्ठ नेता हरीश पाठक का आज सुबह निधन हो गया है। वह लंबे समय से फेफड़ों के संक्रमण से जूझ रहे थे। आज सुबह देहरादून में एक निजी अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली। द्वाराहाट के पूर्व विधायक पुष्पेश त्रिपाठी ने उनके निधन की जानकारी दी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)बागेश्वर जिला निवासी हरीश पाठक का गत एक पखवाड़े से देहरादून स्थित कैलाश अस्पताल में भर्ती थे। आज प्रातः उन्होंने अंतिम सांस ली। हरीश पाठक यूकेडी में विभिन्न पदों पर रहे। डिप्लोमा करने के कुछ समय बाद ही उन्होंने नौकरी छोड़ 1992 में यूकेडी जॉइन की। 2009 और 2012 में पार्टी सिंबल पर कपकोट विधानचुनाव लड़ा। हालांकि वह दोनों बार चुनाव हार गए। पाठक यूकेडी में लंबे समय तक सक्रिय रहे और कार्यकारी अध्यक्ष की जिम्मेदारी का निर्वहन भी किया।

Bhanu Prakash
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।




