उत्तराखंड पुलिस सेवा के वरिष्ठ अधिकारी आईपीएस केवल खुराना का निधन

उत्तराखंड पुलिस सेवा के वरिष्ठ अधिकारी और 2005 बैच के आईपीएस केवल खुराना का निधन हो गया है। लंबे समय से गंभीर बीमारी के चलते वह दिल्ली में अपना इलाज करा रहे थे। इस बीच उनके निधन की खबर आई है। उन्होंने मैक्स हॉस्पिटल साकेत दिल्ली में अंतिम सांस ली। उनके निधन की खबर से उत्तराखंड पुलिस विभाग में शोक की लहर दौड़ गई है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
केवल खुराना अपनी कर्तव्यनिष्ठा, अनुशासन और उत्कृष्ट प्रशासनिक क्षमता के लिए जाने जाते थे। केवल खुराना ने अपने कार्यकाल में कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया। वह उत्तराखंड पुलिस में यातायात निदेशक और कमांडेंट जनरल होमगार्ड जैसे अहम पदों पर अपनी सेवाएं दे चुके थे। उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान पुलिस सुधार और होमगार्ड्स के मनोबल को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
अपने प्रशासनिक कार्यों के अलावा, केवल खुराना की साहित्य और संगीत में भी गहरी रुचि थी। वे एक अच्छे ग़ज़ल गायक भी थे और कई मंचों पर अपनी प्रस्तुति दे चुके थे। उनकी इस कला की सराहना उनके सहयोगियों और समाज के अन्य लोगों द्वारा की जाती थी।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।