नहीं रहे वरिष्ठ पत्रकार आरपी नैनवाल, गुरुग्राम में हार्ट अटैक से हुआ निधन, सीएम धामी ने जताया दुख
उत्तराखंड के जाने माने वरिष्ठ पत्रकार एवं उत्तरांचल प्रेस क्लब के वरिष्ठ सदस्य आर पी नैनवाल का हार्ट अटैक के चलते गुरुग्राम में निधन हो गया। उनके निधन पर उत्तराखंड प्रेस क्लब की ओर से दुख व्यक्त किया गया। साथ ही उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने भी गहरा दुख जताया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
आरपी उनियाल ने दिल्ली से प्रकाशित अंग्रेजी दैनिक में लंबे समय तक सेवा की। सेवानिवृत्ति के बाद वह सामाजिक क्षेत्र में सक्रिय नजर आए। यही नहीं पढ़ाई के लिए उनका लगाव ऐसा था कि उन्होंने सेवानिृत्ति के बाद उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के पत्रकारिता में एमजे (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म) की पढ़ाई की। यही नहीं, प्रेस कांफ्रेंस के दौरान वह सामने वाले से तीखे सवाल पूछते थे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वरिष्ठ पत्रकार आर.पी नैनवाल के आकस्मिक निधन पर दुःख व्यक्त किया। उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति और शोक संतप्त परिजनों को धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से कामना की है। सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने भी वरिष्ठ पत्रकार आर.पी नैनवाल के निधन पर दुःख व्यक्त किया और दिवंगत आत्मा की शांति की कामना की है।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।