वरिष्ठ पत्रकार राकेश डोभाल का सपना हुआ साकार, बेटा उज्ज्वल बना सैन्य अधिकारी, बैडमिंटन में भी कर चुका कमाल
उज्ज्वल के दादा स्वर्गीय वीके डोभाल पशुपालन विभाग से सेवानिवृत्त हुए थे। दादी कमला देवी जिंदगी के 80 वसंत पार कर चुकी है। सेंट जोजेफ एकेडमी से 12वीं उर्तीण करने के बाद उज्ज्वल ने दिल्ली विवि में कंप्यूटर साइंस ऑनर्स में ग्रेजुएशन किया। इसके बाद कानून की पढ़ाई करने के लिए दाखिला लिया। लक्ष्य तो सैन्य अफसर बनना था और इस प्रयास में वह सफल हुए। उनका चयन वायुसेना में फ्लाइंग आफिसर के साथ ही सीडीएस में भी हुआ। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
रह चुके हैं बैडमिंटन खिलाड़ी
उज्ज्वल डोभाल भारत को सबसे कम उम्र में गोल्ड मेडल (राष्ट्रमंडल खेल) दिलाने वाले बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन के खेल के साथी रह चुके हैं। लक्ष्य व उज्जवल की जोड़ी ने राष्ट्रीय स्तर की जूनियर बैडमिंटन प्रतियोगिताओं में कई खिताब अपने नाम किया हैं। व्यस्तता के कारण बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन अपने साथी उज्ज्वल की खुशी के मौके पर शरीक न हो सके और उन्होंने वीडियो कॉल कर उन्हें बधाई दी।अखिल भारतीय स्तर पर सीडीएस में उज्ज्वल की नौवीं रैकिंग आई थी। बतौर लेफ्टिनेंट वह जम्मू कश्मीर राइफल्स में कमीशंड हुए।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।