माकपा के वरिष्ठ नेता कामरेड श्रीधर शर्मा का निधन
कामरेड श्रीधर शर्मा अपने माता पिता की इकलौती संतान थे उनके पिता जी आर्य समाजी थे और कानपुर में डीएवी कालेज में क्लर्क नौकरी करते थे। कामरेड श्रीधर शर्मा लम्बे समय तक भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के राज्य सचिव मण्डल सदस्य भी रहे। वे कानपुर के जिला मंत्री भी रहे। वह भारत की जनवादी नौजवान सभा के संस्थापक सदस्यों में से थे। नौजवान सभा उत्तर प्रदेश के प्रथम सम्मेलन में वह नौजवान सभा के सचिव भी चुने गये और बाद में अध्यक्ष भी रहे।
कामरेड श्रीधर शर्मा अपने पीछे एक पुत्री, दामाद व पत्नी को छोड़ गए हैं। भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी उत्तर प्रदेश राज्य सचिव मण्डल कामरेड के निधन पर क्रांतिकारी श्रद्धांजलि अर्पित की। पार्टी की ओर से कहा गया है कि उनका निधन पार्टी की गहरी क्षति है। पार्टी उनके परिवार के प्रति शोक संवेदना व्यक्त करती है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।