ग्राफिक एरा में संगोष्ठी, विशेषज्ञों ने पर्यावरण सुधारने में नैनों तकनीक को बताया कारगार

देहरादून में ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी में आज पर्यावरण सुधार के लिए नैनों प्रोद्योगिकी पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इसमें छात्र-छात्राओं को प्रदूषण की समस्या से निपटने में नैनों तकनीक के विभिन्न उपयोग की जानकारी दी गई। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
राष्ट्रीय प्रोद्योगिकी संस्थान हमीरपुर के शिक्षक डा. आलोक गर्ग ने संगोष्ठी में कहा कि पर्यावरण सुधारने में कारगार नैनों तकनीक का उपयोग विभिन्न प्रकार से किया जा सकता है। इसमें हवा की गुणवत्ता सुधारने के लिए कार्बन नैनों ट्यूब, तेल रिसाव की सफाई के लिए नैनों पार्टिकल्स पर आधारित तकनीक, नैनों फाइबर्स से अपशिष्ट जल का उपचार व प्रदूषक कम करने वाले फोटो कैटेलिटिक नैनों पार्टिकल्स जैसी नई तकनीकें शामिल हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
संगोष्ठी का आयोजन रसायन विभाग ने किया। संगोष्ठी में एचओडी डा. अभिलाषा मिश्रा के साथ विभिन्न विभागों के एचओडी, शिक्षक-शिक्षिकाएं, पीएचडी स्काॅलर और छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।