ग्राफिक एरा में सेमिनार, विशेषज्ञों ने हाइड्रोजन सुरक्षा को पाठ्यक्रम में शामिल करना बताया जरूरी

देहरादून में ग्राफिक एरा में विशेषज्ञों ने कहा कि हाइड्रोजन सुरक्षा को पाठ्यक्रम में शामिल करना जरूरी है। ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी में सुरक्षित हाइड्रोजन अर्थव्यवस्था विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार में वैज्ञानिक व आईआईटी दिल्ली की प्रक्रिया सुरक्षा व जोखिम प्रबन्धन सलाहकार डा. चित्रा राजगोपाल ने मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित करते हुए कहा कि हाइड्रोजन उत्पादन में डिजाइन स्टेज में ही सुरक्षा योजना को बनाना आवश्यक है। हाइड्रोजन सुरक्षा में बिग डेटा, डेटा एनलिसिस जैसे अन्य टूल्स का इस्तेमाल किया जा सकता है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
डा. राजगोपाल ने कहा कि हाइड्रोजन सुरक्षा को पाठ्यक्रम में जोड़ना जरूरी है ताकि इस विषय को नई पीढ़ी अच्छे से समझ सके। इसके लिये विशेषज्ञों को सभी को प्रशिक्षण देना होगा। डा. राजगोपाल ने केस स्टडीज के माध्यम से हाइड्रोजन उत्पादन, जोखिम प्रबन्धन और उसके परिवहन से जुड़ी समस्याओं और उनके समाधानों पर प्रकाश डाला। इसके साथ ही उन्होंने डेटा एनालिटिक्स, इलैक्ट्रानिक्स डिटेक्टर्स, लाइफ साईकिल एनालिसिस, सेफ्टी एनालिसिस, ग्रीन एनर्जी, बायोमास फोर हाइड्रोजन जैसे क्षेत्रों में शोध करने का आह्वान किया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
सेमिनार का आयोजन ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी ने अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद के सहयोग से किया। कार्यक्रम में कुलपति डा. नरपिन्दर सिंह, प्रो-वाईस चांसलर डा. संतोष एस. सरार्फ, डीन इंण्टरनेशनल कोलाबोरेशन डा. मांगेराम, सेंटर आफ एनर्जी डा. बीएस नेगी, डा. राजेश पी. वर्मा व विभिन्न विभागों के एचओडी, शिक्षक-शिक्षिकाएं, पीएचडी स्कालर्स और छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।