ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी में सेमिनार, स्टार्टअप देंगे रक्षा चुनौतियों का समाधान
देहरादून में सुरक्षा संबंधित उपकरणों की खोज, विकास और निर्माण में भागीदारी के नए अवसर खुलने की राह निकलते देखकर युवा उत्साहित हैं। आज ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी में आयोजित सेमिनार में युवाओं का यह उत्साह नजर आया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी में रक्षा मंत्रालय की पहल, रक्षा उत्कृष्टता के लिए नवाचार पर सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार में रक्षा नवाचार संगठन के उप कार्यक्रम निदेशक जतिन अरोड़ा ने कहा कि अब देश रक्षा चुनौतियों का समाधान निकालने में आत्मनिर्भर हो जाएगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इसके लिए शुरू की गई योजना एक्टिंग डेवलपमेंट ऑफ इनोवेटिव टेक्नोलॉजी विद आईडेक्ट से स्टार्टअप, शिक्षा संस्थान व हितधारक अपनी घरेलू क्षमताओं से रक्षा और एयरोस्पेस की चुनौतियों के समाधानों में सहयोग दे सकेंगे। उन्होंने इस योजना से मिलने वाले विभिन्न अवसरों पर भी प्रकाश डाला। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
सेमिनार का आयोजन डिपार्टमेंट ऑफ़ एयरोस्पेस इंजीनियरिंग ने किया। सेमिनार में रक्षा नवाचार संगठन की कार्यक्रम कार्यकारी शालिनी मनवाल, डॉ. पुष्पेंद्र कुमार, डॉ. ऋतिक डोबरियाल और पुनीत गुप्ता भी मौजूद रहे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।