हिमालयन कॉलेज ऑफ नर्सिंग में सेमिनार, चिकित्सा देखभाल में फोरेंसिक नर्सों की भूमिका महत्वपूर्ण

देहरादून में हिमालयन कॉलेज ऑफ नर्सिंग (एचसीएन) जौलीग्रांट में हिमालयन इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज के फॉरेंसिक मेडिसिन विभाग के सहयोग से एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया। इसमें वक्ताओं ने चिकित्सा देखभाल व कानूनी प्रणाली में फोरेंसिक नर्सों की भूमिका पर चर्चा की। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय (एसआरएचयू) जौलीग्रांट के भगीरथी नर्सिंग सभागार में आयोजित सेमिनार का शुभारंभ संस्थापक डॉ. स्वामी के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्जवलित कर किया गया। मुख्य वक्ता यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंसेज दिल्ली के फोरेंसिक मेडिसिन के प्रोफेसर डॉ. श्रीनिवास ने कहा कि चिकित्सा देखभाल और कानूनी प्रणाली के बीच की दूरी को कम करने में फोरेंसिक नर्सों की भूमिका महत्वपूर्ण है। फोरेंसिक नर्स उन रोगियों की देखभाल करने में एक्सपर्ट होती है, जो हिंसा, दुर्व्यवहार, यौन उत्पीड़न, मानव तस्करी और अन्य अपराधों से पीड़ित होते हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने कहा कि पंजीकृत नर्सों के रूप में, फोरेंसिक नर्सें अपने मरीजों का आकलन और देखभाल करने के लिए साक्ष्य-आधारित अभ्यास और आघात-सूचित संचार का उपयोग करती हैं। फोरेंसिक नर्स द्वारा पूरा किया गया मरीज का मूल्यांकन अदालत में सबूत बन सकता है और इसमें नर्स के नोट्स, ली गई तस्वीरें, एकत्र किए गए नमूने और पीड़ित द्वारा प्रदान की गई जानकारी शामिल है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

इसके अतिरिक्त डॉ. ग्रेस मैडोना सिंह व प्रीति प्रभा ने परामर्श तकनीकों पर फोरेंसिक नर्सों के कार्य से अवगत कराया। इससे पूर्व आयोजन सचिव डॉ. राजेश कुमार शर्मा ने सभी प्रतिभागियों और वक्ताओं का स्वागत किया और भारत में फोरेंसिक नर्सों के महत्व को रेखांकित किया। इस दौरान सह-अध्यक्ष डॉ. संजॉय दास, वाइस प्रिंसिपल डॉ. कमली प्रकाश, डॉ. कंचन बाला, लक्ष्मी कुमार उपस्थित रहे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

Bhanu Prakash
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।