75वीं जिला क्रिकेट लीग में सेमीफाइनल जारी, मोनाल कप में आईटीएम बी और डीएवी पीजी कॉलेज जीते
जिला क्रिकेट संघ देहरादून की ओर से आयोजित की जा रही 75 वीं, जिला क्रिकेट लीग में आज सेमीफाइनल में दूसरे दिन भी मैच जारी रहा। तीन दिवसीय ये मुकाबला डिवीजन ए में निम्बस क्रिकेट एकेडमी और महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स क्लब के बीच खेला जा रहा है। जिला क्रिकेट संघ के सचिव विजय प्रताप मल्ल ने बताया कि इसके अलावा मोनाल कप (इन्टर यूनिवर्सिटी एवं कॉलेज क्रिकेट टूर्नामेंट) के तहत आज दो मुकाबले हुए। इनमें आईटीएम बी और डीएवी पीजी कॉलेज ने जीत दर्ज की। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
अभिमन्यु क्रिकेट ग्राउंड में जिला क्रिकेट लीग के तीन दिवसीय सेमीफाइनल में आज दूसरा दिन था। पहली पारी में 90 ओवर पर 306 रन से आगे खेलते हुए निम्बस क्रिकेट एकेडमी ने आज अपनी पारी में 5 रन जोड़ कर 311 रन बनाए और 93 ओवर पर ऑल आऊट हो गई। इसमें अभय नेगी ने 72, निशू पटेल ने 65, अग्रिम तिवारी ने 52 रन का योगदान दिया। महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स क्लब की ओर से गेंदबाजी में जन्मेजय ने 87 रन देकर 4 विकेट और जगमोहन नागरकोटी ने 57 रन देकर 2 विकेट लिए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
पहली पारी में बल्लेबाजी करने उतरी महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स क्लब की टीम 89.2 ओवर में 271 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। इसमें फतेह सिंह राणा ने 70 रन, विशाल कश्यप ने 58 रन, सन्नी कश्यप ने 35 रन तथा राहुल चौहान ने 33 रनों का योगदान किया। निम्बस क्रिकेट एकेडमी की ओर से गेंदबाजी में अंकित मनोरी ने 20 ओवर में 82 रन देकर 4 विकेट, अभय नेगी ने 17.1 ओवर में 52 रन देकर 3 विकेट तथा प्रियांशु खंडूरी ने 4 ओवर में 12 रन देकर 1विकेट प्राप्त किए। कल मैच का आखिरी व तीसरा दिन है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उधर, मोनाल कप के तहत आज हिमालयन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (HIT) और इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी एण्ड मैनेजमेंट (ITM टीम B) के मध्य आयुष क्रिकेट के मैदान में मैच खेला गया। HIT के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए HIT ने अपने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 124 रन बनाए, जिसमें अल्ताफ ने 48 रन, विवेक सोलंकी ने 23 रन तथा दिव्यांशु ने 14 रनो का योगदान किया। ITM टीम B की ओर से गेंदबाजी मे प्रिन्स चौधरी ने 4 ओवर में 31रन देकर 3 विकेट , उत्तकर्ष ने 22 रन देकर 3 विकेट तथा राहुल वर्मा ने 3 ओवर में 8 रन देकर 2 विकेट प्राप्त किया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
लक्ष्य का पीछा करने उतरी ITM टीम B ने 11.2 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 127 रन बनाकर जीत हासिल करी,जिसमें राहुल वर्मा ने नाबाद 37 रन, वर्णित कुमार ने नाबाद 23 रन तथा प्रशान्त भट्ट ने 29 रनो का योगदान दिया। HIT की ओर से गेंदबाजी में नितिन सैनी ने 1 ओवर मे 13 रन देकर 1 विकेट तथा राहुल पंवार ने 2 ओवर में 34 रन देकर 1 विकेट प्राप्त किए। ITM टीम B ने यह मैच 8 विकेट से जीता तथा ITM टीम B के राहुल वर्मा मैन ऑफ द मैच रहे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

लक्ष्य का पीछा करने उतरी डीएवी (पीजी) कॉलेज, देहरादून की टीम ने 14 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 119 रन बनाकर जीत हासिल करी, जिसमें सार्थक पंत ने 41 रन, प्रांजल असवाल ने 39 रन तथा गोविन्द पंवार ने नाबाद 22 रनों का योगदान किया। IMS यूनिसन यूनिवर्सिटी की ओर से गेंदबाजी करते हुए विशाल सिंह धारीवाल ने 4 ओवर में 30 रन देकर 1 विकेट तथा वैभव वशिष्ठ ने 2 ओवर में 12 रन देकर 1 विकेट प्राप्त किए। डीएवी(पीजी) कॉलेज, देहरादून ने यह मैच से 8 विकेट से जीता तथा डीएवी (पीजी) कॉलेज के गोविन्द पंवार मैन आफ द मैच रहे।

Bhanu Prakash
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।