उत्तरकाशी के भटवाड़ी प्रखंड में टकनौर क्षेत्र के रैथल गांव में सेलकू मेले की धूम, पूर्व विधायक विजयपाल ने किया नृत्य, नचाई देवता की डोली
ग्रामीणों के निमंत्रण पर यहां पहुंचे विजयपाल सजवाण ने सबसे पहले गांव के अराध्य समेश्वर महाराज व माँ भगवती बगमुंडी के दर्शन कर क्षेत्र की सुख, समृद्धि और खुशहाली की कामना की। मान्यता अनुसार सेलकू पर्व पर बुग्याली क्षेत्रों से अपने मवेशियों के साथ घर वापसी कर स्थानीय निवासी देव पुष्प लाकर गांव के आराध्य देवताओं को चढ़ाते हैं। तत्पश्चात नई फसल की खुशी में समेश्वर देवता के सानिध्य में रासों नृत्य कर खुशी मनाते है। इसी कड़ी में आज पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने ग्रामीणों के साथ जमकर रासो नृत्य कर उत्सव मनाया।
मेले में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक सजवाण ने रैथल गांव की ऐतिहासिक विरासत को संजोये रखने में यहां के जनप्रतिनिधियों और पौराणिक पंच मालगुजारी को भी बधाई दी। उन्होंने अपने संबोधन में दयारा और उसके आधार शिविर गांवों के विकास का जिक्र कर कहा कि इसकी शुरुआत 2004 में तत्कालीन कांग्रेस सरकार के दौरान की गयी थी। तत्कालीन तिवारी सरकार के दौरान पर्यटन मंत्री टीपीएस रावत को यहां बुलाकर आधार शिविर गांव रैथल और बार्सू के आधारभूत विकास के लिए करोड़ो रुपयों की लागत से विकास कार्यों की नीब रखी गयी।
उन्होंने कहा कि पूर्व सरकार में दयारा को “ट्रैक ऑफ द ईयर” घोषित कर यहां पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देने का कार्य किया गया। इसके उपरांत पिछले साल तक अनेक पर्यटकों ने इस बुग्याल क्षेत्र का भ्रमण किया। उन्होंने रैथल गांव से “बेटी और रोटी” का रिश्ता बताकर कहा कि जब जिस रूप में भी गांव के समग्र विकास के लिए उनकी जरूरत होगी वो हमेशा खड़े रहेंगे। ग्रामीणों की ओर से किये भव्य स्वागत एवं आतिथ्य के लिए उन्होंने समस्त ग्रामवासियों को धन्यवाद किया। साथ ही समस्त टकनोर क्षेत्रवासियों को सेलकू मेले की शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर दयारा पर्यटन समिति और प्रदेश कांग्रेस सचिव मनोज राणा, ग्राम प्रधान सुशीला राणा, सदस्य क्षेत्र पंचायत अंकिता राणा, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष कमल सिंह रावत, जिला पंचायत सदस्य मनोज मिनान, पालिका सभासद महावीर चौहान, ग्राम प्रधान नटिन महेंद्र पोखरियाल, युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव अनिल रावत, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष सुदर्शन चौहान, पूर्व क्षेपं सदस्य राजेंन्द्र थनवान, प्रधान क्यार्क सुनीता रावत, पूर्व प्रधान क्यार्क विपिन राणा, महेंद्र राणा सहित पंचमाल गुजार व अन्य लोग उपस्थित रहे।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।