इंस्पायर अवार्ड मानक जनपद स्तरीय प्रदर्शनी एवं प्रोजेक्ट प्रतियोगिता में जनपद से 6 विद्यार्थियों के माडलों का चयन
उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में दो दिवसीय इंस्पायर अवार्ड मानक प्रदर्शनी प्रतियोगिता में जनपद के विकासखंड भटवाड़ी, डुंडा, चिन्यालीसौड़, नौगांव, पुरोला तथा मोरी के 51 बाल वैज्ञानिकों ने प्रतिभाग किया। इनमें 6 सर्वश्रेष्ठ मॉडल को राज्य स्तर के लिए चयन किया गया। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता फरवरी माह के प्रथम सप्ताह में होनी प्रतावित है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इंस्पायर अवार्ड्स के जिला समन्वयक राजेश जोशी ने बताया कि राजकीय आदर्श कीर्ति इंटर कॉलेज उत्तरकाशी में आयोजित जिला स्तरीय इंस्पायर अवार्ड प्रोजेक्ट मॉडल प्रतियोगिता में वैज्ञानिको के नवोन्मेषी विचार आधारित मॉडल बहुत ही प्रशंसनीय थे। इस दिशा में अभी और अधिक मार्गदर्शन और प्रोत्साहन की आवश्यकता है। ताकि राष्ट्रीय स्तर पर जनपद से अधिक से अधिक बाल वैज्ञानिक प्रतिभाग कर सकें। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इनोवेशन फाउंडेशन की प्रतिनिधि दीप्ति जगूड़ी ने कहा कि इंस्पायर मानक अवार्ड के अन्तर्गत कक्षा 6 से 10 तक अध्ययनरत विद्यार्थियों के इनोवेशन आइडियाज को देख कर के उन्हें आगे बढ़ने का अवसर देते हैं। जब बच्चे अपने सुविधा और दैनिक जीवन को सरल बनाने के लिए किस हद तक इनोवेटिव आइडिया को सोच पाते हैं। इनोवेशन फाउंडेशन द्वारा खासकर उन नवाचारी विचारों का चयन किया जाता है, जो किसी समुदाय को और पर्यावरण को कोई क्षति न पहुचा पाए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
चयनित बाल वैज्ञानिकों में कुमारी प्रशंशा के ‘अस्पतालों के लिए रिमोट कंट्रोल माडल’, अंशुल पंवार का ‘दिव्यांग उपकरण, प्रशांत का ‘यूरिनल माडल’, स्मृति भट्ट का ‘स्मार्ट अम्ब्रैला’, अमनदीप का गैस सिलेंडर स्लाइडिंग स्विंग तथा अनुज सिंह का स्मार्ट टुथब्रश माडल’ का चयन राज्य स्तर के लिए किया गया। इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी विक्रम चन्द जोशी, विजय लक्ष्मी रावत, राजपाल सिंह पंवार, स्थल संयोजक बीएस राणा, सहसमन्वयक संजीव डोभाल, मनोरमा नौटियाल, मीना आर्य, सुमेरा प्रजापति, गौरीदत्त, संदीप भट्ट, संजय शाह, सुनील सेमवाल, नीता जगूड़ी, भागेन्दर नेगी, जय नारायण नोटियाल, विमला भट्ट, भरत शाह, मालचंद सहित छात्र छात्राएं, ब्लाक समन्वयक व मार्गदर्शक अध्यापक-अध्यापिकाएं उपस्थित थे।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।