कोरोना के बढ़ते मामलों को देख गूगल ने भी जताई चिंता, अक्षरों ने बनाई दूरी और पहन लिया मास्क
दुनिया भर के साथ भारत में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच गूगल ने भी चिंता जताई। साथ ही लोगों को कोरोना से नियमों के प्रति जागरूक किया।

दुनिया भर के साथ भारत में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच गूगल ने भी चिंता जताई। साथ ही लोगों को कोरोना से नियमों के प्रति जागरूक किया। भले ही कोरोनावायरस आ गई हो, लेकिन इसका रोलआउट कोविड-19 के प्रसार की तुलना में धीमा है। इसके नए वेरिएंट ने दुनिया को अलार्म के साथ जकड़ लिया है। इसे महसूस करते हुए इसलिए गूगल ने मंगलवार को ‘मास्क लगाओ, जिंदगी बचाओ’ डूडल को री-लॉन्च किया।
हर अक्षर के बीच दूरी, लगाए हैं मास्क
जैसे ही नए कोरोनो वायरस वेरिएंट से दुनिया भर में संक्रमण के मामलों में वृद्धि हुई, गूगल ने अपने एनिमेटेड होमपेज के माध्यम से फेस मास्क पहनना, हाथ धोना और सामाजिक दूरी का अभ्यास करने के बारे में जागरूकता फैलाई। यही डूडल गूगल ने अगस्त 2020 में जारी किया था। आठ महीने बाद, डूडल को फिर अपडेट किया गया और 6 अप्रैल, 2021 को “गूगल” के अक्षर दूरी बनाए हुए हैं।
डूगल को क्लिक करने पर खुलता है पेज
कोविड-19 की रोकथाम के तरीकों का अभ्यास करने और प्रत्येक रंगीन मास्क पहनने और सामाजिक रूप से दूर रहने को कहा। एनिमेटेड डूडल पर क्लिक करने पर एक पेज खुलता है, जो कोविड-19 के लक्षणों, रोकथाम और बुनियादी उपचारों को बताता है।
कपड़ा मास्क को दी प्रमुखता
डूडल ने मंगलवार को एक डिस्पोजेबल मास्क के ऊपर एक कपड़ा मास्क पहनने की कोविड-19 रोकथाम टिप को प्रमुखता से पेश किया है। सीडीसी के अनुसार पहनने वाले और आसपास के लोगों के लिए एक बेहतर फिट और साथ ही बेहतर सुरक्षा प्रदान करता है। वीडियो शेयर करते हुए गूगल ने मैसेज दिया-मास्क पहनें और जीवन बचाएं।





कोरोना केस बिश्व की अपेक्षा भारत में जादा हो रहे हैं सरकार चुनाव में मस्त है