वीडियो मे देखें, उत्तराखंड के गंगोत्री में बर्फबारी का नजारा, अभी 24 अपैल तक होगी बारिश

उत्तराखंड में मौसम सुहावना हो गया है। पर्वतीय क्षेत्र में चारधाम सहित ऊंचाई वाले इलाकों में खूब बर्फबारी हुई। वहीं, देहरादून सहित अन्य मैदानी इलाकों और पर्वतीय जिलों में बारिश हुई। कई स्थानों पर ओले भी गिरे। वहीं तेज हवाएं भी चलीं। मौसम विभाग के अनुसार बारिश और बर्फबारी का दौर 24 अप्रैल तक जारी रहेगा।
वीडियो में देखें गंगोत्री धाम में सुबह का नजाराः साभार सत्येंद्र सेमवाल
गंगोत्री, युमनोत्री बदरीनाथ और केदारनाथ धाम समेत ऊंची चोटियों पर बुधवार को बर्फबारी हुई। इसके चलते केदारनाथ धाम में पुनर्निर्माण कार्य भी प्रभावित हुए। गोपेश्वर, जोशीमठ व घाट के कुछ इलाकों में शाम को बारिश के बाद तेज ओलावृष्टि हुई। बदरीनाथ धाम, हेमकुंड साहिब में रुक-रुककर बर्फबारी होती रही।
तुंगनाथ, मध्यमेश्वर, पंवालीकांठा समेत ऊंचाई वाले स्थानों पर भी पूरे दिन बर्फबारी होती रही। उधर, चकराता समेत जौनसार-बावर में दोपहर बाद भारी ओलावृष्टि हुई। खेतों और सड़कों पर ओलों से सफेद चादर बिछ गई। इससे क्षेत्र में सेब, खुमानी, प्लम समेत अन्य फलदार पेड़ों को खासा नुकसान पहुंचा। निचले इलाकों में भी तेज हवा और ओलावृष्टि से आम और लीची की बौर को क्षति पहुंची।
बुधवार की शाम से गुरुवार की सुबह तक देहरादून सहित राज्य के कई स्थानों पर जोरदार बारिश होती रही। इससे तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई। राज्य मौसम विभाग के वैज्ञानिक रोहित थपलियाल के मुताबिक अभी 23 अप्रैल तक राज्य के अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होगी। ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी भी हो सकती है। मैदानी क्षेत्र में भी हल्की बारिश की संभावना है। 24 अप्रैल को उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़ में बहुत हल्की से हल्की बारिश गर्जन के साथ होगी। मैदानी क्षेत्र में मौसम शुष्क रहेगा। 25 अप्रैल को पूरे प्रदेश में मौसम साफ रहेगा।
Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।