वीडियो में देखें-अमेरिका में बमवर्षक और छोटे विमान में हुई टक्कर, आसमान में हुए सैकड़ों टुकड़े

एयरशो में भाग लेने वाले लोगों द्वारा कैप्चर किए गए वीडियो में एक बड़ा बी-17 बमवर्षक उड़ता हुआ दिखाई देता है। वह जमीन से बहुत ऊपर नहीं है और एक सीधी रेखा में उड़ रहा है, जबकि एक छोटा विमान बेल पी-63 किंगकोबरा अपनी दिशा बदलते हुए बाईं ओर से आता है और सीधे बमवर्षक से टकराकर टुकड़ों में तब्दील हो जाता है। इस टक्कर के बाद द्वितीय विश्व युद्ध के दौर का बमवर्षक विमान बी-17 सीधा नीचे आ गिरता है और कुछ सेकंड के भीतर ही वह आग के गोले में बदल जाता है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
— Giancarlo (@GianKaizen) November 12, 2022
एसोसिएटेड प्रेस ने बताया कि वायुसेना के स्मारक विंग्स के डलास शो के दौरान यह हादसा हुआ। कहा गया है कि एफएए और राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड ने इस घटना की जांच शुरू कर दी है। द्वितीय विश्व युद्ध में जर्मनी के खिलाफ हवाई युद्ध जीतने में चार इंजन वाले बमवर्षक बी-17 ने प्रमुख भूमिका निभाई थी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
वर्कहॉर्स रेपुटेशन के साथ यह अब तक के सबसे अधिक उत्पादित बमवर्षकों में से एक है। पी-63 किंगकोबरा बेल एयरक्राफ्ट द्वारा उसी युद्ध के दौरान विकसित एक लड़ाकू विमान था। सोवियत वायु सेना ने भी युद्ध में इसका इस्तेमाल किया था। बी-17 की आखिरी बड़ी दुर्घटनाओं में से एक 2 अक्टूबर 2019 को हुई थी, जब कनेक्टिकट के विंडसर लॉक्स में एक हवाई अड्डे पर हुई दुर्घटना में सात लोगों की मौत हो गई थी।

Bhanu Prakash
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।