देखिए कैसे जन्म ले रहा है नया सूरज, नासा के कैमरे में कैद की तस्वीर, 1000 प्रकाशवर्ष दूर, पढ़िए रोचक जानकारी
दुनिया भर के वैज्ञानिक ब्रह्मांड के रहस्यों को लेकर लगातार अध्ययन कर रहे हैं। अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा का जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप भी समय समय पर ऐसी तस्वीरें खींचकर देता रहता है, जिसे देखकर ब्रह्मांड में होने वाली गतिविधियों का पता चलता रहता है। साथ ही ये वैज्ञानिकों के लिए शोध का विषय होते हैं। जेम्स वेब स्पेस टेलीकस्कोप (JWST) अब तक का सबसे पावरफुल टेलीस्कोप है। अब इस सुपर टेलीस्कोप ने एक तारे या यूं कहें सूरज जैसे एक खगोलीय पिंड के जन्म की प्रक्रिया को फोटो में कैद किया है। यह एक अद्भुत घटना है। इससे पता चलता है कि हजारों सालों पहले जन्म के समय हमारा सूर्य कैसा दिखता होगा। टेलीस्कोप ने जिस तारे की इमेज कैप्चर की है वो अभी अपनी शुरुआती स्टेज में है और इसके दोनों छोरों यानि ध्रुवों पर से सुपरसोनिक स्पीड में रोशनी फूटती दिख रही है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
धरती से एक हजार प्रकाशवर्ष की दूरी पर है ये तारा
नासा ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक नए बन रहे तारे की फोटो को शेयर किया है। नए बनने वाले तारे के चारों ओर जो रोशनी दिखती है। उसे हर्बीज हारो (Herbig-Haro) ऑबजेक्ट्स के नाम से जाना जाता है। स्पेस एजेंसी के मुताबिक यह तारा धरती से 1000 प्रकाशवर्ष दूर स्थित है। वैज्ञानिकों के मुताबिक, जिस तारामंडल में इसका जन्म हो रहा है, इसे पर्सियस (Perseus) तारामंडल के नाम से जाना जाता है। नासा ने इंस्टाग्राम पर इस फोटो को शेयर किया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
View this post on Instagram
सूरज के जन्म लेते हुए भी ऐसा ही रहा होगा नजारा
NASA ने इमेज शेयर करते हुए लिखा है कि अगर हम सूरज के जन्म के समय की कोई फोटो ले पाते तो यह कुछ ऐसा ही दिखता। @NASAWebb इमेज में जो चीज दिख रही है यह एक नया जन्मता तारा है। इसके पोल पर से सुपरसोनिक स्पीड में गैस स्पेस में फेंकी जा रही है। यह अभी कुछ हजार साल पुराना ही है, लेकिन जब यह बड़ा होगा तो यह हमारे सूरज जैसा ही होगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
फिलहाल हमारे सूरज के आठ फीसद भार के बराबर
नासा ने प्रक्रिया के बारे में आगे बताते हुए कहा कि नये जन्म लेते तारे के दोनों छोरों पर से जब गैस के जेट फूटकर स्पेस में मौजूद आसपास की गैस और धूल से टकराते हैं तो Herbig-Haro बनता है। नासा ने कहा कि यह नया तारा एक क्लास-0 प्रोस्टार है जो कुछ हजार साल पुराना ही है। इसका भार हमारे सूरज के सिर्फ 8 प्रतिशत भार के बराबर ही है। यह धीरे धीरे हमारे सूरज जैसा ही आकार ले लेगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
2022 से काम कर रहा है जेम्स वेब टेलीस्कोप
नासा का जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप (James Webb Space Telescope) 2021 में लॉन्च किया गया था। इसने 2022 से अपना काम करना शुरू कर दिया था जिसमें इसने डेटा इकट्ठा करना शुरू किया था। परिचालन में आने के बाद जेम्स वेब टेलीस्कोप ने पहले से मौजूद कई आकाशगंगाओं का पता लगाया है, इसने कई ब्लैक होल्स को खोजा है। यह हबल टेलीस्कोप (Hubble Telescope) से 100 गुना ज्यादा पावरफुल बताया जाता है।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।