महिला चिकित्सक से सचिव की पत्नी हुई नाराज, दून से अल्मोड़ा कर दिया तबादला, चिकित्सक ने दिया इस्तीफा, सीएम ने लिया संज्ञान

कहानी गुरुवार को दून मेडिकल कॉलेज से आरंभ होती है। मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. निधि उनियाल को दोपहर के समय आदेश देते हैं कि वह आइएएस डॉ. पंकज पांडे के घर जाएं और उनकी पत्नी का स्वास्थ्य परीक्षण करें। इस पर डॉ. निधि उनियाल का स्वाभिमान जागा और पहले तो उन्होंने किसी अधिकारी के घर जाने से मना कर दिया। उन्होंने कहा कि अस्पताल में मरीजों की लंबी लाइन लगी है। ऐसे में मरीजों को छोड़कर क्या किसी के घर जाना उचित है। विरोध करने के बाद भी जबरन डॉ. निधि उनियाल को सचिव के घर भेज दिया गया। साथ ही अस्पताल का स्टाफ में एक नर्स और वाहन चालक भी था।
सूत्रों के मुताबिक वहां पहुंचने पर पता चला कि नर्स कुछ स्ट्रूमेंट साथ लेकर नहीं गई। इस पर सचिव की पत्नी ने सभी को डांटने आरंभ कर दिया। डॉ. निधि उनियाल ने इसका विरोध किया और वह वापस अस्पताल चली आई। आरोप है कि महिला चिकित्सक को नौकरी करना भूलाने की धमकी तक दी गई। बताया गया कि इसके बाद मेडिकल कॉलेज के प्रचार्य डॉ. निधि उनियाल को सचिव की पत्नी से माफी मांगने को कहा। उन्होंने इस पर मना कर दिया। उन्होंने कहा कि मेरी गलती है कि नहीं तो मैं किस बात पर माफी मांगू।
इस घटना के कुछ ही घंटों के बाद शासन की ओर से एक आदेश जारी किया गया। ये आदेश सचिव डॉ. पंकज कुमार पांडेय की ओर से दिया गया है। इसमें कहा गया है कि अल्मोड़ा में सोबन सिंह जीना राजकीय आर्युविज्ञान एवं शोध संस्थान अल्मोड़ा में वर्तमान शैक्षणिक संघ में एमबीबीएस पाठ्यक्रम प्रारंभ किए जाने के संबंध में एनएमसी से प्राप्त एलओपी के क्रम में मेडिकल कॉलेज व बेस चिकित्सालय के सुचारु संचालन के लिए डॉ. निधि उनियाल का देहरादून से राज्यहित में सोबन सिंह जीना राजकीय आर्युविज्ञान एवं शोध संस्थान अल्मोड़ा में संबद्ध किया जाता है।
डॉ. निधि उनियाल देहरादून के वसंत विहार क्षेत्र में रहती हैं। उनके पति हिमांशु बडोनी ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेलवे प्रोजेक्ट देख रहे हैं। इस तबादला आदेश आने के साथ ही डॉ. निधि उनियाल ने नौकरी से इस्तीफा दे दिया। इसकी पुष्टि उनके पति ने भी की। वहीं, उत्तराखंड पूर्व सैनिक अर्द्ध सैनिक सयुंक्त संगठन के महासचिव पीसी थपलियाल ने इस घटना की कड़ी निंदा की। उन्होंने कहा कि राज्य में अंग्रेजों से भी बदतर आइएएस अधिकारी का व्यवहार देखने को मिला है। इसे अहंकार का परिचय नहीं कहेंगे तो क्या कहेंगे। उन्होंने कहा कि इस संदर्भ में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व स्वास्थ्य मंत्री को भी सूचित किया गया है।
सीएम ने लिया संज्ञान, संबद्धीकरण आदेश किया निरस्त
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने समाचार पत्रों और सोशल मीडिया में दून मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय की वरिष्ठ महिला चिकित्सक डॉ निधि उनियाल के अल्मोड़ा मेडिकल कालेज संबद्धीकरण एवं उनके साथ हुए दुर्व्यवहार की खबरों का संज्ञान लेते हुए तत्काल प्रभाव से इस संबद्धीकरण आदेश को निरस्त करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने इस मामले की उच्च स्तरीय जांच के लिए मुख्य सचिव डॉ एसएस संधू को निर्देश भी दिए हैं। मुख्यमंत्री धामी के निर्देश पर मुख्य सचिव डॉ संधू ने अपर मुख्य सचिव मनीषा पवार को उपरोक्त प्रकरण की तथ्यात्मक जांच ( fact finding enquiry) करते हुए अपनी रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।